UP की पीलीभीत में महिला पर बाघ का हमला, आसपास के लोगों में दहशत का माहौल

गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने महिला पर हमला कर दिया. महिला की जोर-जोर से चीखें सुनकर आस-पास के श्रमिकों ने शोर मचाया जिससे बाघ डरकर भाग गया. बाघ के इस हमले में महिला घायल हो गई और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. वन विभाग को शक है कि यह बाघ संभवतः लखीमपुर वन क्षेत्र से आया था. घटना की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 11 Dec 2025 6:45 PM IST

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में एक चौंकाने वाली घटना घटी, जब एक महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेत में गई थी. अचानक, गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने उस पर हमला कर दिया. महिला की जोर-जोर से चीखें सुनकर आस-पास के श्रमिकों ने शोर मचाया, जिससे बाघ डरकर भाग गया. आनन-फानन में घायल महिला को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. इस घटना से गांव के लोगों में दहशत फैल गई है और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं।

पुलिस के अनुसार, यह घटना पीलीभीत के एक गांव में हुई, जहां आरती नामक महिला अपने पशुओं के लिए चारा लेने खेतों में गई थी. पुलिस ने बताया कि यह हमला अचानक हुआ, जब गन्ने के खेत में छिपे बाघ ने आरती पर झपट्टा मारा. उसकी चीखों से श्रमिकों ने शोर मचाया, जिससे बाघ मौके से भाग गया. बाघ के इस हमले में महिला घायल हो गई और उसे तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया.

वन विभाग की प्रतिक्रिया और जांच

पीलीभीत टाइगर रिजर्व (पीटीआर) के उप निदेशक मनीष सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची. मनीष सिंह ने कहा कि बाघ ने आरती पर हमला करने से पहले एक गाय का शिकार करने का प्रयास किया था, जो खेत में चर रही थी. वन विभाग को शक है कि यह बाघ संभवतः लखीमपुर वन क्षेत्र से आया था. घटना की जांच की जा रही है ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि ऐसी घटनाएं दोबारा न हों.

मेरठ में तेंदुए की दहाड़ से दहशत का माहौल

दूसरी ओर, उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में तेंदुए की दहाड़ से हड़कंप मच गया है. हस्तिनापुर सेंक्चुरी के पास थाना किठौर क्षेत्र में देर रात लोगों ने तेंदुए की दहाड़ सुनी, जिससे स्थानीय लोग दहशत में आ गए. सूचना मिलने पर वन विभाग ने तुरंत सर्च ऑपरेशन शुरू किया और ड्रोन की मदद से तेंदुए की तलाश की जा रही है. वन विभाग की टीम लगातार इलाके में गश्त कर रही है.

वन विभाग के अधिकारी की प्रतिक्रिया

मेरठ वन विभाग के अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि लोगों की सूचना के आधार पर मेरठ-हापुड़ की सीमा पर तेंदुए की मौजूदगी का पता चला है. एहतियातन वन विभाग की टीम को तैनात किया गया है और इलाके की गहनता से निगरानी की जा रही है. उच्च अधिकारियों से निर्देश मिलने के बाद अगली कार्रवाई की जाएगी.

Similar News