हद हो गई! घर में सो रहे व्यक्ति का बदमाश काट ले गए प्राइवेट पार्ट, तलाश में पुलिस

गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. शाहपुर बम्हेटा गांव में 28 फरवरी की रात एक 42 वर्षीय व्यक्ति के घर में घुसकर तीन-चार बदमाशों ने उसे बेहोश कर दिया और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर फरार हो गए. इस दर्दनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 4 March 2025 6:00 AM IST

UP News: गाजियाबाद के वेव सिटी थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया. शाहपुर बम्हेटा गांव में 28 फरवरी की रात एक 42 वर्षीय व्यक्ति के घर में घुसकर तीन-चार बदमाशों ने उसे बेहोश कर दिया और फिर उसका प्राइवेट पार्ट काटकर फरार हो गए. इस दर्दनाक वारदात के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.

जानकारी के मुताबिक, शाहपुर बम्हेटा गांव के रहने वाले संजय यादव (42 वर्ष) रात में अपने घर में सो रहे थे. रात करीब 11 से 12 बजे के बीच तीन-चार अज्ञात लोग उनके घर में घुसे और नशीला पदार्थ सुंघाकर उन्हें बेहोश कर दिया. इसके बाद बदमाशों ने उनका गुप्तांग काट दिया और फरार हो गए.

समझें पूरा मामला

घर में मौजूद अन्य परिजनों ने चीख-पुकार सुनकर दौड़कर देखा, लेकिन तब तक आरोपी मौके से भाग चुके थे। तुरंत घायल संजय यादव को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी. वेव सिटी की एसीपी उपासना पांडे ने बताया कि पीड़ित के बेटे प्रिंस यादव ने थाने में लिखित शिकायत दी है.

शिकायत के आधार पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी गई है। सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, ताकि हमलावरों की पहचान की जा सके. इस बर्बर वारदात के बाद स्थानीय लोगों में भय और गुस्से का माहौल है. लोग पुलिस से जल्द से जल्द आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं. पुलिस ने भी इलाके में गश्त बढ़ा दी है और संजय यादव के बयान दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

आरोपी अभी भी फरार, कई एंगल से जांच जारी

पुलिस इस मामले को व्यक्तिगत रंजिश, अवैध संबंध और तांत्रिक अनुष्ठान जैसे संभावित कारणों से जोड़कर जांच कर रही है. हालांकि, अब तक आरोपियों की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस का कहना है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और इस जघन्य अपराध का पर्दाफाश किया जाएगा.

Similar News