वॉर रूम से मॉनिटरिंग, हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा, बसंत पंचमी पर महाकुंभ में तीसरा अमृत स्नान जारी | 5 VIDEO
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ का तीसरा अमृत स्नान बसंत पंचमी से शुरू हो गया. सुबह की अमृत बेला पर अलग-अलग अखाड़ों और राख से लिपटे नागाओं सहित साधुओं ने त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाई.;
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में बसंत पंचमी के पावन अवसर पर तीसरा भव्य 'अमृत स्नान' शुरू हो चुका है. यहां सबसे नागा साधु और फिर अलग-अलग अखाड़ों के साधु संगम तट पर डुबकी लगा रहे हैं. दुनिया भर से लाखों श्रद्धालु इसमें शामिल हुए. संगम तट पर चल रहे अमृत स्नान से कई VIDEO भी सामने आ रहे हैं. यहां महानिर्वाणी, निरंजनी और जूना अखाड़े ने डुबकी लगा ली है.
यहां देखिए महाकुंभ में अमृत स्नान के 5 वीडियो
1. जूना अखाड़े के नागा साधु ने लगाई डुबकी-
जूना अखाड़े के नागा साधु बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान का पवित्र स्नान हुआ. जहां साधुओं का जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. लाखों की संख्या में साधुओं ने पवित्र संगम तट पर डुबकी लगाई.
2. त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते साधु-संत
बसंत पंचमी के अवसर पर तीसरे अमृत स्नान के लिए हजारों साधु-संत त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ते हुए, जिसका मनमोहक सीन ड्रोन से लिया गया. इस दौरान वह खुब जयकारे भी लगा रहे थे.
3. हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा
बसंत पंचमी के अवसर पर त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर रहे श्रद्धालुओं पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा की गई. संगम तट पर लाखों की संख्या में श्रद्धालु और साधु उत्साह से डुबकी लगा रहे हैं.
4. अमृत स्नान के लिए निकला साधुओं का जत्था
बसंत पंचमी के अवसर पर अमृत स्नान के लिए हजारों नागा और साधु त्रिवेणी संगम की ओर बढ़ रहे हैं. यहां देश ही नहीं दुनियाभर से श्रद्धालु आए हैं, जहां भगदड़ के बाद सुरक्षा का पूरा इंतजाम किया गया है.
5. सभी 13 अखाड़ों ने किया 'अमृत स्नान'
निरंजन अखाड़ा पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद गिरि महाराज ने त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने के बाद कहा, 'निरंजनी अखाड़े ने पवित्र स्नान किया और हमारे देवी-देवताओं की पूजा की. हमने मां गंगा, सूर्य भगवान से प्रार्थना की. हमने दुनिया की भलाई के लिए प्रार्थना की. हमारे लिए अच्छा रहा 29 जनवरी को स्नान. सभी 13 अखाड़ों ने 'स्नान' किया.'