कहीं देर न हो जाए! फ्लाइट में सफर कर चोरी करने जाते थे मुंबई, यूपी पुलिस ने धर दबोचा

मिर्जापुर पुलिस ने ऐसे हाई प्रोफाइल चोरों के गैंग को पकड़ा है जो हवाई जहाज से चोरी करने जाता था. पुलिस के हत्थे इस गैंग के पांच शातिर चोर चढ़े हैं. उनके पास से लाखों की चोरी की ज्वेलरी और कीमती बर्तन बरामद हुए हैं.;

By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 23 Oct 2024 5:25 PM IST

Mirzapur News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले में चोरी का अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहां पर चोर रात को छुपकर चोरी करने की बजाय फ्लाइट में यात्रा करके आते थे. वारदात को अंजाम देने के बाद चोर हवाई जहाज से ही वापस लौट जाते थे.

जानकारी के अनुसार मिर्जापुर पुलिस ने हवाई जहाज से चोरी करने वाले गैंग को पकड़ा है. पुलिस के हत्थे इस गैंग के पांच शातिर चोर चढ़े हैं, जिनके पास से लाखों की चोरी की ज्वेलरी और कीमती बर्तन बरामद किए गए हैं.

फ्लाइट से आते थे चोर

इस मामले में मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान चुनार के पचरांव मोड़ के पास दो बाइक सवार व्यक्तियों और कार सवार तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में सभी ने अपने चोरी के जुर्म की बात कबुल की. चोरों ने पुलिस को बताया कि वे लोग दिन में कार से बंद घरों पर नजर रखते थे.

इन जगहों पर करते थे हाथ साफ

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे रात में चोरी की वारदात को अंजाम देते थे और मिर्जापुर के अलावा मुंबई, वाराणसी, भदोही, सोनभद्र में भी उनकी गैंग सक्रिय है. पकड़े गए चार आरोपी नत्थू प्रसाद, आकाश पटेल, अमित राजभर, मनोज सेठ वाराणसी के रहने वाले हैं. वहीं एक अन्य आरोपी सूरज रामाश्रय यादव महाराष्ट्र के पालघर का रहने वाला है. उसके खिलाफ मिर्जापुर और वाराणसी में काफी केस दर्ज हैं.

पुलिस ने बरामद किए सोने-चांदी के जेवर

मिर्जापुर पुलिस ने चोरों पर एक्शन लिया और गंभीरता से पूछताछ की. बता दें कि आरोपी नत्थू प्रसाद पर अलग-अलग थानों में 16 केस और आकाश पटेल पर 4 मुकदमे दर्ज हैं. पुलिस को इनके पास से 120 किलोग्राम के बर्तन, सोने-चांदी के आभूषण और ताला तोड़ने वाले औजार मिले हैं. पुलिस ने बताया कि यह लोग मुंबई में भी चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं. यह फ्लाइट में सवार होकर चोरी करने मुंबई जाते थे.

Similar News