बेटे की बीमारी ने बनाया करीबी दोस्त, फिर लिव-इन से शादी और धर्मपरिवर्तन के बाद फरार

लखनऊ में अपने बेटे का इलाज कराने पहुंची महिला ने अपने थेरेपिस्ट से दोस्ती कर ली. दोस्ती तक को सब ठीक था लेकिन मामला तब बढ़ा जब शख्स ने महिला से लिव-इन रिलेशनशिप शुरू किया, फिर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन करवा लिया. महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने समाज में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है.;

( Image Source:  meta ai )
Edited By :  संस्कृति जयपुरिया
Updated On : 9 Dec 2025 12:40 PM IST

लखनऊ में एक महिला ने अपने बेटे के इलाज के दौरान एक स्पीच थेरेपिस्ट से दोस्ती की, जो बाद में एक विवाद में बदल गई. महिला के बेटे को बोलने में दिक्कत थी, जिसके कारण उसकी मुलाकात इरफान अंसारी नामक थेरेपिस्ट से हुई थी. यह मामला तब गंभीर हो गया जब इरफान ने महिला से लिव-इन रिलेशनशिप शुरू किया, फिर शादी के नाम पर धर्म परिवर्तन करवा लिया और अंत में कोर्ट मैरिज कर ली.

मुम्बई के बांद्रा से लखनऊ आने वाली इस महिला ने अपने बेटे के इलाज के दौरान इरफान अंसारी से दोस्ती करना शुरू किया था. महिला और इरफान आठ महीने तक एक साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रहे. हालांकि, इस रिश्ते के दौरान इरफान ने कई बार महिला से शारीरिक संबंध बनाए, और जब महिला ने शादी के लिए कहा तो वह टालमटोल करता रहा. आखिरकार, इरफान ने धर्म परिवर्तन की बात की और महिला से कहा कि वह पहले अपना धर्म बदलें, फिर शादी करेंगे. महिला ने अपने और अपने बेटे के भविष्य को देखते हुए धर्म परिवर्तन कर लिया और अक्टूबर में मुम्बई के बांद्रा में इरफान के साथ कोर्ट मैरिज कर ली.

घर छोड़कर दिल्ली चला गया आरोपी

हालांकि, शादी के बाद सब कुछ ठीक नहीं रहा. इरफान ने अचानक 14 नवंबर को बिना कुछ बताए घर छोड़ दिया और दिल्ली स्थित अपने घर में चला गया. महिला ने फोन पर संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन इरफान ने गाली-गलौज करते हुए महिला के साथ रहने से इनकार कर दिया. इस घटना के बाद, महिला ने पीजीआई कोतवाली में पुलिस शिकायत दर्ज कराई, जिसमें आरोप लगाया गया कि इरफान ने उसे मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान किया.

धर्म परिवर्तन कराया

महिला का कहना है कि इरफान ने पहले उसे शादी के लिए दबाव डाला, फिर उसके बाद धर्म परिवर्तन की शर्त रखी. जब महिला ने इरफान की शर्त मानी, तब भी वह खुश नहीं था और 14 नवंबर को बिना किसी बात के घर छोड़कर चला गया. इसके बाद, जब महिला ने उसे वापस लौटने के लिए कॉल किया तो उसने न सिर्फ मना किया बल्कि गाली-गलौज भी की. यह पूरी घटना तब उजागर हुई जब महिला ने अपनी परेशानियों को सार्वजनिक किया और शनिवार को पीजीआई कोतवाली में शिकायत दर्ज करवाई.

अदालत में मामले की सुनवाई जारी

महिला की शिकायत पर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. इस घटना ने समाज में एक बड़ा सवाल खड़ा कर दिया है कि किस तरह रिश्तों में धोखा, मानसिक उत्पीड़न और शारीरिक शोषण की घटनाएं घट रही हैं. इस मामले में महिला की ओर से दर्ज की गई शिकायत अब अदालत में पेश की जाएगी और पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है.

Similar News