विक्की किंग नाम की दुकान, और हुसैन शाह बिरयानी में परोस रहा था कीड़े; फिर ऐसे खुली पोल
Greater Noida insect in Biryani: दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 18 में एक युवक ने वेज बिरयानी का ऑर्डर किया था, लेकिन जैसे ही उसने बिरयानी का पैकेट खोला, उसमें एक कीड़ा दिखाई दिया.;
Greater Noida insect in Biryani: आए दिन कभी पिज्जा में तो कभी मिठाई में कीड़े मिलने की खबरें आती रहती हैं. खाने-पीने की चीजों में कीड़े मिलने की ऐसी ही खबरों की वजह से लोगों को बाहर खाना मुश्किल हो गया है. ऐसा ही एक मामला दिल्ली से सटे नोएडा से सामने आया है. नोएडा के सेक्टर 18 में एक युवक ने वेज बिरयानी का ऑर्डर किया था, लेकिन जैसे ही उसने बिरयानी का पैकेट खोला, उसमें एक कीड़ा दिखाई दिया.
युवक ने इस घटना की गंभीरता को समझते हुए तुरंत खाद्य विभाग को सूचना दी. खाद्य विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर बिरयानी और चटनी के सैंपल लखनऊ जांच के लिए भेज दिए, जिसकी रिपोर्ट दो सप्ताह बाद आएगी. इस घटना के बाद पुलिस ने दुकान संचालक को गिरफ्तार कर लिया, जो बिना लाइसेंस के दुकान चला रहा था.
हुसैन शाह परोश रहा था कीड़ा
इतना ही नहीं वह विक्की किंग के नाम से दुकान चला रहा था लेकिन जब उसकी पुलिस ने जांच की तो आरोपी की पहचान हुसैन शाह के रूप में हुई, जो पश्चिम बंगाल का निवासी है. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और आरोपी का वेरिफिकेशन भी किया जा रहा है. दुकान को बंद कर दिया गया है और आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
मौके पर पहुंची खाद विभाग की टीम ने बिरयानी का सैंपल लिया. संचालक से लाइसेंस दिखाने को कहा गया. जिसे वह नहीं दिखा सका. जिसके बाद दुकान को बंद कर दिया है. फिलहाल पुलिस ने दुकान संचालक हुसैन शाह को गिरफ्तार कर लिया है. भेजे गए सैंपल की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.
कीड़ा मिलने पर क्या बोले अधिकारी?
फूड सुरक्षा अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्हें सुचना मिली थी कि बिरयानी में कीड़ा मिला है. इसके बाद मौके पर पहुंचे तो जानकारी सच साबित हुई. दुकानदार के पास लाइसेंस भी नहीं था. अभी दूकान बंद करवाई गई है.लगातार ऐसे लोगों पर सख्त से सख्त कार्रवाई की जा रही है और लाखों रूपए के जुर्माने भी लगाएं जा रहे है.