सरसों के तेल की वजह से रिश्ते में आई खटास फिर तलाक तक पहुंचा मामला, पुलिस के भी उड़े होश

इस कपल के बीच सरसों के तेल खरीदने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और तलाक की नौबत आ गई.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 12 Jan 2025 3:30 PM IST

पति-पत्नी के बीच छोटी-मोटी नोकझोंक होना आम बात है, लेकिन कभी-कभी मामूली विवाद बड़े झगड़े का रूप ले लेते हैं और बात तलाक या कानूनी कार्रवाई तक पहुंच जाती है. उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से ऐसा ही हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां सरसों के तेल को लेकर शुरू हुआ विवाद तलाक तक पहुंच गया

आप सोच रहे होंगे कि सरसों के तेल को लेकर तलाक का मामला कैसे हो सकता है? दरअसल, इस कपल के बीच सरसों के तेल खरीदने को लेकर कहासुनी शुरू हुई, जो धीरे-धीरे इतनी बढ़ गई कि झगड़े ने गंभीर रूप ले लिया. मामला इतना बिगड़ गया कि दोनों ने एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए और तलाक की नौबत आ गई.

पति ने खर्चा नहीं दिया तो घर का तेल मायके जाकर बेचा

उत्तर प्रदेश के रहने वाले एक युवक और युवती की शादी साल 2020 में धूमधाम से हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सामान्य चल रहा था, लेकिन चार साल बाद पति-पत्नी के बीच झगड़े शुरू हो गए. बताया जाता है कि पत्नी अक्सर अपने खर्चों के लिए पति से पैसे मांगती थी, लेकिन पति उसकी बातों को नजरअंदाज कर देता था. खर्चों की पूर्ति के लिए पत्नी ने घर में रखा सरसों का तेल मायके जाकर बेचने का तरीका अपनाया. जब पति को इस बात की जानकारी हुई, तो दोनों के बीच विवाद बढ़ गया.

पत्नी की शिकायत सुन पुलिस के उड़े होश

झगड़ा इतना बढ़ गया कि पत्नी नाराज होकर मायके चली गई और दो महीने से वहीं रह रही थी. मायके में रहते हुए पत्नी ने इस मामले की शिकायत पुलिस से कर दी. पुलिस ने जब इस अजीबोगरीब विवाद को समझने की कोशिश की, तो वे भी हैरान रह गए. मामले को सुलझाने के लिए इसे परिवार परामर्श केंद्र को सौंपा गया, जहां दोनों की काउंसलिंग की गई. काउंसलिंग के दौरान पति-पत्नी के बीच संवाद और समझ को बेहतर बनाने की कोशिश की गई ताकि उनके रिश्ते में फिर से सुधार आ सके. 

इस पर लड़के ने कहा कि मैं घर में दो तीन लिटर- तेल लाता हूं जिसके बाद ये मायके में बेच आती है इस पर पत्नी ने कहा कि वह सिर्फ एक बार मायके में दो लीटर तेल बेचने के लिए लेकर गई थी. महिला ने कहा कि उसका पति खर्चे के लिए पैसे नहीं देता है. उसे अपने खर्चों के लिए तेल ले जाकर बेचना पड़ा था.

Similar News