'डायरी होगी ड्राइविंग लाइसेंस...पुलिस वाले की हिम्मत नहीं की पकड़े'; BJP प्रत्याशी का बयान वायरल
चुनावी मौसम में प्रत्याशी अक्सर बढ़-चढ़कर बोलते हैं, लेकिन कुछ नेताओं को यह समझना चाहिए कि कानून का उल्लंघन नहीं करना चाहिए. हाल ही में उत्तर प्रदेश के उपचुनाव में भाजपा प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर के एक बयान ने सुर्खियां बटोरी हैं. इस विवादित बयान ने उन्हें चर्चा का केंद्र बना दिया है और राजनीतिक गलियारों में इसे लेकर बहस छिड़ गई है. ऐसे बयानों से चुनावी माहौल और भी गरमाया हुआ है.
मुरादाबाद की कुंदरकी विधानसभा सीट पर चुनावी प्रचार करते हुए, रामवीर सिंह ठाकुर ने एक सभा में कहा कि चुनाव जीतने के बाद भाजपा के पन्ना प्रमुख को किसी ड्राइविंग लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी. उन्होंने यह भी कहा कि उनकी डायरी ही उनके लाइसेंस का काम करेगी, और किसी पुलिस वाले की हिम्मत नहीं होगी कि उन्हें रोके.
'लाइसेंस का काम करेगी ये डायरी'
रामवीर सिंह ने आगे कहा कि फिर भी अगर कोई पुलिस वाला पकड़ लेता है तो भाजपा कि यह पन्ना प्रमुख वाली डायरी दिखा देने से काम चल जाएगा और किसी सिपाही की हिम्मत नहीं कि आपकी गाड़ी पकड़ने का साहस करें. उनके इस बयान के बाद यह वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है,
बीजेपी के दिग्गज नेता भी थे मौजूद
रामवीर सिंह ठाकुर कुंदरकी में बीजेपी के बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में बोल रहे थे. जब बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर यह बयान दे रहे थे, उस समय मंच पर उत्तर प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह, यूपी की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर सहित कई बड़े नेता मौजूद थे.
बीजेपी प्रत्याशी रामवीर सिंह ठाकुर का यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिस पर लोगों तरह-तरह की टिप्पणी कर रहे हैं. रामवीर सिंह ठाकुर बीजेपी के टिकट पर चौथी बार चुनाव लड़ रहे हैं, लेकिन अभी तक वह एक बार भी विधायक नहीं बन पाये हैं.