1.5 लाख में हुई डील! फिर सुहागरात में दूल्हे के साथ हो गया खेला, लोगों ने कहा- ये तो लुटेरी दुल्हन निकली

उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के उसांवा थाना क्षेत्र के रमनपाल के साथ लुटेरी दुल्हन का हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. रमनपाल की शादी 17 जनवरी को जनपद शाहजहांपुर के पटना मंदिर में संपन्न हुई. शादी में एक महिला ने मध्यस्थता की और डेढ़ लाख रुपये लेकर शादी की व्यवस्था कराई और फिर आखिरी में घर के सारे पैसे और गहने लेकर फरार हो गई.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 19 Jan 2025 2:55 PM IST

शादी के बाद दुल्हन अपने कथित ससुराल आई, लेकिन कुछ ही समय बाद वह घर से सोने के आभूषण और नगदी लेकर किसी अज्ञात व्यक्ति की बाइक पर बैठकर फरार हो गई. हालांकि, उसकी साथी महिला भागने की कोशिश के दौरान पकड़ी गई. अब सवाल यह उठ रहा है कि क्या यह एक संगठित गिरोह का काम है, जो शादी के नाम पर ठगी करता है.

दरअसल, 17 जनवरी को महिला अपनी एक साथी महिला के साथ रमनपाल के पास आई. बातचीत के बाद रमनपाल से शादी की बात कही गई. इसके बाद शादी की डील डेढ़ लाख रुपये में तय हुई. आरोप है कि रमनपाल ने दुल्हन की साथी महिला को शादी के नाम पर डेढ़ लाख रुपये नकद दिए. इसके बाद शाहजहांपुर जिले के पटना मंदिर में शादी की रस्में पूरी की गईं. शादी के बाद दुल्हन विदा होकर रमनपाल के घर पहुंची.

दुल्हन ने दुल्हे के साथ कर दिया खेला!

लेकिन कुछ ही समय बाद उसने ससुराल से सोने के आभूषण और नगदी लेकर फरार हो गई. इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि क्या यह लुटेरी दुल्हन और उसकी कथित मां किसी संगठित गिरोह का हिस्सा हैं.

शादी के बाद रमनपाल अपनी नई दुल्हन को घर ले आया. लेकिन उसी रात दुल्हन घर से सोने-चांदी के गहने और तीन लाख रुपये नगद लेकर फरार हो गई. उसके साथ आई महिला भी फरार होने की कोशिश कर रही थी, लेकिन रमनपाल के घरवालों ने उसे पकड़ लिया. गिरफ्तार महिला ने पहले दुल्हन को अपनी बेटी बताया, लेकिन बाद में उसे अपनी बहन की बेटी बताने लगी. रमनपाल ने इस पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी और थाने में शिकायत दर्ज कराई.

आधी रात पैसे और गहने लेकर फरार हुई दुल्हन

रमनपाल ने पुलिस को बताया, "एक महिला ने मेरी शादी करवाई. दुल्हन रात को घर आई, लेकिन आधी रात में गहने और 3 लाख रुपये लेकर फरार हो गई. सुबह हमने उसकी साथी महिला को पकड़ लिया और पुलिस को इसकी सूचना दी.फिलहाल पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. यह घटना सवाल खड़े करती है कि क्या यह शादी के नाम पर ठगी करने वाले संगठित गिरोह का हिस्सा है. पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है. 

Similar News