RPF जवानों की हत्या के आरोपी का खात्मा, जानें कौन था एक लाख का इनामी मोहम्मद जाहिर?
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश घायल हो गया. बदमाश की पहचान मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई, जो बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली का बताया जा रहा है.;
उत्तर प्रदेश के गाजीपुर के दिलदारनगर थाना क्षेत्र में सोमवार की रात यूपी-एसटीएफ की नोएडा यूनिट और जिला पुलिस के बीच हुई मुठभेड़ में एक अंतरराज्यीय बदमाश घायल हो गया. घायल बदमाश को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी मौत हो गई. इस मुठभेड़ में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.
बदमाश की पहचान मोहम्मद जाहिद उर्फ सोनू के रूप में हुई, जो बिहार के पटना के फुलवारीशरीफ क्षेत्र के मंसूर गली का बताया जा रहा है, पेढ़िमा बाजार का निवासी था. वह आरपीएफ के दो सिपाहियों की हत्या के मामले में वांछित था, और इससे पहले इस मामले में छह अन्य आरोपी गिरफ्तार किए जा चुके थे.
बताया जा रहा है कि जाहिद शराब तस्करों की गैंग से जुड़ा हुआ है नोएडा STF और गाजीपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में वह गंभीर रूप से घायल हो गया है. ये मुठभेड़ गाजीपुर के दिलदारनगर थाना इलाके में हुई. जाहिद ने बीते अगस्त महीने की 19- 20 तारीख की रात में बाड़मेर गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन में RPD के दो जवानों जावेद खान और प्रमोद खान की हत्या की थी और फरार हो गया था जिसके बाद उस पर पुलिस ने एक लाख रुपये का नाम इनाम घोषित किया था.
पुलिस ने कही ये बात
पुलिस अधीक्षक ईरज राजा ने जानकारी दी कि हाल ही में बाड़मेर एक्सप्रेस में दो आरपीएफ जवानों की शराब तस्करों ने हत्या कर शव रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया था. इस मामले में पहले ही पांच अभियुक्त जेल भेजे जा चुके हैं. मुखबिर से मिली सूचना के अनुसार, शराब तस्करी का मास्टरमाइंड और एक लाख का इनामी जाहिद गहमर इलाके में मौजूद था. यूपी STF और गहमर पुलिस ने घेराबंदी की, लेकिन आरोपी ने फायरिंग शुरू कर दी. जवाबी कार्रवाई में आरोपी जेहड़ी को गोली लगी, जिसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इस बदमाश पर एक लाख का इनाम घोषित था. मुठभेड़ में दो सिपाही भी घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है.