नाबालिग ने दिया बच्चे को जन्म, बदनामी के डर से अस्पताल से फरार हुए परिजन

उत्तर प्रदेश के मुराबाद में किशोरी ने निजी अस्पताल में बच्ची को जन्म दिया. लेकिन इस दौरान उसके परिवार वाले उसे अस्पताल में छोड़कर भाग गए. अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद अब मामले की जांच पड़ताल की जा रही है.;

( Image Source:  Representative Image/ Freepik )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले के पाकबाड़ा में एक निजि अस्पताल में किशोरी ने नवजात शिशु को जन्म दिया. शिशु के जन्म लेते ही किशोरी के परिजन अस्पताल से फरार हो गए. उस दौरान अस्पताल वालों ने किशोरी की मदद की और इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने सूचना मिलते ही जांच पड़ताल शुरू कर दी है.

वहीं पुलिस ने जांच पड़ताल कर किशोरी के परिजनों को ढूंढ निकाला और उनसे पूछताछ शुरू की. पूछताछ के दौरान खुलासा हुआ कि एक लड़के ने प्रेम जाल में फंसाकर युवती के साथ दुष्कर्म किया.

अस्पताल वालों से बोला झूठ

अधिकारियों द्वारा जानकारी सामने आई कि परिजनों ने पीड़िता को बीमार बताया था. हालांकि इलाज के दौरान डॉक्टरों ने खुलासा किया की किशोरी गर्भवती है. जिस समय अस्पताल में भर्ती कराया गया उस समय किशोरी दर्द से कराह रही थी. इस कारण डॉक्टर किशोरी को लेबर रूम में ले गए और उसने बच्चे को जन्म दिया. यह देखकर परिजन घबरा गए और समाज में लोग क्या कहेंगे इस चिंता से किशोरी को अस्पताल में छोड़कर ही फरार हो गए.

अस्पताल ने दी पुलिस को सूचना

अस्पताल से किशोरी के परिजन अचानक से गायब हो गए. अस्पताल वालों ने काफी देर तक इंतजार किया. भर्ती करवाने के दौरान जो पता और निजि जानकारी दी गई थी वो सब फर्जी थी. इस कारण परिजनों का पता अस्पताल वालों को नहीं लग सका. इसलिए अस्पताल ने पुलिस का सहारा लिया और मामले की सूचना पुलिस को दी.

इस मामले की सूचना मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे. वहीं अधिकारियों द्वारा किशोरी से पूरी जानकारी ली गई और जांच पड़ताल की गई, हालांकि मंगलवार को ही देर रात पीड़िता के गांव वासी परिजनों को अस्पताल लेकर पहुंचे जहां इस बात का खुलासा हुआ कि किशोरी की अभी शादी नहीं हुई है.

परिजनों ने की इंसाफ की मांग

ग्रामीणों के साथ अस्पताल पहुंचकर परिजनों ने इंसाफ की मांग की है. उनका कहना है कि किसी युवक ने किशोरी को प्रेम जाल में फंसाकर उसे शादी का झांसा दिया और उसके साथ दुष्कर्म किया. हालांकि इस पर मुरादाबाद पाकबाड़ा के एसएचओ का कहना है कि ये मामला असमोली क्षेत्र का है. उन्हें सूचित कर दिया गया है और आगे की जांच वहीं की पुलिस करेगी.

Similar News