मजबूरियों के आगे हारा शख्स, नौकरी गई तो 12वीं मंजिल से कूदकर किया आत्महत्या का प्रयास; पड़ोसियों ने बचाई जान

उत्तर प्रदेश नोएडा की एक सोसाइटी में शख्स ने 12वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या करने का प्रयास किया. हालांकि समय रहते हुए पड़ोसियों ने शख्स की जान बचाई. वहीं इसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें लोग पड़ोसियों की खूब प्रशंसा करते नजर आ रहे हैं.;

( Image Source:  Social Media: X )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

उत्तर प्रदेशः नोएडा की एक सोसाइटी सुपरटेक केपटाउन से एक व्यक्ति ने नौकरी चले जाने के बाद अपने फ्लैट की 12वीं मंजिल से कूदने का प्रयास किया. शख्स के ऐसा करते हुए का एक वीडियो भी इस समय सोशल मीडिया पर तेजी से फैल रहा है. हालांकि व्यक्ति को ऐसा करने से उसके पड़ोसियों ने रोक लिया. और उसकी जान बचाई.

बताया गया कि व्यक्ति ने ऐसा कदम उसकी जॉब चले जाने के बाद उठाया. साथ ही ये भी जानकारी सामने आई है कि व्यक्ति इस सोसाइटी में किराए के मकान में रहता था. हालांकि इंटरनेट पर वायरल होने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने जिन पड़ोसियों ने व्यक्ति की मदद की उनकी बहादुरी की खूब प्रशंसा की जा रही है.

नौकरी छूटी तो हुआ परेशान

बताया गया कि बिल्डिंग से कूदने कीक कोशिश की. वीडियो में देखा गया कि शख्स 12वीं मंजिल की बालकनी से लटका हुआ दिखाई दे रहा है. वीडियो में देखा गया कि व्यक्ति 12वीं मंजिल से कूदने ही वाला था. लेकिन इस दौरान पड़ोसियों ने अपनी सूझ-बूझ से उसे पकड़कर आत्महत्या के प्रयास से रोक दिया. ये भी बताया गया कि मानकिस तनाव से जूझ रहा था.

ऐसे समय पर किसी से सहयोग न मिलने के कारण उसने ऐसा कदम उठाने का फैसला लिया है. वीडियो को बिल्डिंग के ओपोसिट साइट में रहने वाले किसी ने रिकॉर्ड किया और इसे सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है. जो इस समय खूब वायरल हो रहा है.

जमकर हो रही तारीफ

वहीं वीडियो वायरल होने के बाद यूजर्स व्यक्ति की जान बचाने वालों की खूब तारीख करते दिखाई दे रहे हैं. यूजर्स का कहना है कि बात यहा तक पहुंची है. इसे हल्के में नहीं लेना चाहिए क्योंकी अब बात काफी आगे बढ़ चुकी है. एक यूजर्स ने ये भी कहा कि इंसान तभी ऐसा फैसला लेता है जब वह अधिक कर्ज में हो या फिर अधिक तनाव में. वहीं कुछ लोगों ने जिन्होंने व्यक्ति की जान बचाई उन्हें धन्यवाद कहा.

कई लोग व्यक्ति की चिंता कर रहे हैं और अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं कि आखिर ऐसी क्या मजबूरी होगी इसका अंदाजा भी लगा पाना मुश्किल है. ऐसे कदम उठाने के पीछे लोग व्यक्ति का हौंसला बांधते हुए नजर आए और उसे अपनी परेशानियों से उभरने की सलाह दे रहे हैं.

Similar News