अंधविश्वास के चलते ले ली जान! बिल्ली ने काटा रास्ता तो महिला ने जिंदा जलाया, जानें कहां की है वारदात
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला और उसके दोस्तों पर एक जंगली बिल्ली को जिंदा जलाने का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि गिरोह ने जानवर को पकड़कर आग के हवाले कर दिया और इस पूरी घटना को वीडियो में रिकॉर्ड किया. इस क्रूरता की जानकारी मिलने के बाद वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) ने तुरंत कार्रवाई की मांग की.;
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में एक महिला और उसके दोस्तों पर एक जंगली बिल्ली को जिंदा जलाने का गंभीर मामला सामने आया है. आरोप है कि गिरोह ने जानवर को पकड़कर आग के हवाले कर दिया और इस पूरी घटना को वीडियो में रिकॉर्ड किया. इस क्रूरता की जानकारी मिलने के बाद वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो (WCCB) ने तुरंत कार्रवाई की मांग की, जिसके आधार पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी और FIR दर्ज की.
कैसे हुआ मामला उजागर?
यह घटना भोजपुर थाना क्षेत्र में हुई, जहां दिल्ली के वन्यजीव अपराध नियंत्रण ब्यूरो को एक ईमेल के जरिए शिकायत मिली. इस शिकायत में घटना का वीडियो भी संलग्न था. एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह ने बताया कि वीडियो की सत्यता की जांच के बाद तत्काल कार्रवाई की गई. हालांकि, जांच के चलते वीडियो अभी सार्वजनिक नहीं किया जा सकता.
महिला का नाम आया सामने, बाइक नंबर से हुई पहचान
पुलिस ने वीडियो की जांच करते हुए आरोपियों का पता लगाया. फुटेज में दिख रहा था कि आरोपी गिरोह बाइक पर सवार था. वीडियो में बाइक का रजिस्ट्रेशन नंबर साफ दिखा, जिससे पुलिस को अहम सुराग मिला. जांच में पता चला कि यह बाइक भोजपुर की रहने वाली एक महिला, प्रिया के नाम पर पंजीकृत है। पुलिस ने उसी आधार पर महिला को आरोपी मानते हुए उसके दोस्तों के खिलाफ भी कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी.
आरोपियों के खिलाफ वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की धारा 9, 39 और 51 के तहत मामला दर्ज किया गया है. अगर आरोप साबित होते हैं, तो दोषियों को तीन साल तक की जेल और 1 लाख रुपये तक का जुर्माना हो सकता है. पुलिस अब सभी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चला रही है. इस घटना के बाद पशु अधिकार कार्यकर्ताओं और पर्यावरण प्रेमियों ने कड़ी नाराजगी जताई है. उन्होंने सरकार से मांग की है कि जानवरों के प्रति इस तरह की क्रूरता को रोकने के लिए कठोर दंड के प्रावधान किए जाएं। मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी कड़ा विरोध हो रहा है.