शादी में पहुंचा ऐसा मेहमान की, सारे बराती हो गए नौ दो ग्यारह; दूल्हे को पकड़कर दुबक पड़ी दुल्हन

UP News: लखनऊ में बुधवार की रात एक यूट्यूबर की शादी समारोह के दौरान हरदोई बाईपास पर बुद्देश्वर स्थित एमएम लॉन में तेंदुआ घुस आया, जिससे अफरातफरी मच गई. तेंदुए को पहली मंजिल पर देखकर दूल्हा-दुल्हन और मेहमान जान बचाकर भागे.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 13 Feb 2025 8:33 AM IST

UP News: लखनऊ में बुधवार की रात एक यूट्यूबर की शादी समारोह के दौरान हरदोई बाईपास पर बुद्देश्वर स्थित एमएम लॉन में तेंदुआ घुस आया, जिससे अफरातफरी मच गई. तेंदुए को पहली मंजिल पर देखकर दूल्हा-दुल्हन और मेहमान जान बचाकर भागे.

सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तेंदुए ने हमला कर वन दरोगा मुकद्दर अली को घायल कर दिया. इसके अलावा, एक वीडियोग्राफर और मैरिज लॉन के कर्मचारी छत से कूदने के कारण गंभीर रूप से घायल हो गए. देर रात करीब तीन बजे वन विभाग की टीम तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज करने में कामयाब रही, जिसके बाद शादी की रस्में फिर से शुरू हो सकीं.

लखनऊ के बुद्देश्वर स्थित एमएम लॉन में एक यूट्यूबर की शादी के दौरान घुसे तेंदुए ने दहशत मचा दी. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर तो पहुंची, लेकिन उनके पास जरूरी सुरक्षा उपकरणों का अभाव था. न तो किसी के पास हेलमेट थे और न ही लाइफ जैकेट, जो ऐसे खतरनाक रेस्क्यू ऑपरेशन में अनिवार्य माने जाते हैं.

उपरी मंजिल पर चढ़ते समय तेंदुए ने हमला कर दिया, जिससे वनकर्मी घबरा गए और गोली चला दी। घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने चर्चा की कि तेंदुए को गोली लगी है, हालांकि वन विभाग ने इसकी पुष्टि नहीं की. तेंदुए के लॉन में घुसने से वहां मौजूद लगभग 300 मेहमानों में भगदड़ मच गई. दहशत के बीच एक वीडियोग्राफर और कर्मचारी ने छत से कूदकर जान बचाई, जिसमें दीपक नाम के युवक का हाथ फ्रैक्चर हो गया और पैर भी टूट गया। उसे तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया.

मौके पर पहुंचे कछौना क्षेत्र के रेंजर विनय कुमार पर भी तेंदुए ने हमला किया, लेकिन वे बाल-बाल बच गए. मलिहाबाद के वन दरोगा पर हमला कर तेंदुए ने उन्हें घायल कर दिया. अंततः वन विभाग की टीम ने तेंदुए को ट्रैंक्विलाइज कर काबू में किया, जिसके बाद शादी की रस्में पूरी की गईं. लॉन के आसपास घनी आबादी होने और नजदीकी जंगल लगभग 10 किलोमीटर दूर होने के बावजूद तेंदुए का वहां पहुंचना आश्चर्यजनक था, जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल है.

Similar News