महाकुंभ में भगदड़ के बाद का VIDEO आया सामने, 10 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत की आशंका, CM योगी ने की ये अपील
महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले भगदड़ मच गई है. सैकड़ों लोग एक- दूसरे के ऊपर चढ़ गए है. इसमें कुछ लोगों के मरने की खबर बताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है. मौके पर 20 एबुलेंस से लोगों को अस्पताल में भेजा गया है.;
Maha Kumbh 2025: महाकुंभ में मौनी अमावस्या के स्नान से पहले भगदड़ मच गई है. सैकड़ों लोग एक- दूसरे के ऊपर चढ़ गए है. इसमें कुछ लोगों के मरने की खबर बताई जा रही है. हालांकि अभी तक किसी के मरने की पुष्टि नहीं की है. मौके पर 20 एबुलेंस से लोगों को अस्पताल में भेजा गया है. महाकुंभ में अस्पताल में करीब 20 लोग लगाए हैं. वहीं अस्पताल सूत्रों के मुताबिक 15 से अधिक श्रद्धालुओं की मौत बताई जा रही है. हालांकि, संख्या आगे बढ़ भी सकती है.
भगदड़ के बाद महाकुंभ की स्थिति
महाकुंभ में भगदड़ की खबर पर विशेष कार्याधिकारी कुंभ मेला प्राधिकरण अकांक्षा राणा ने कहा, 'संगम नोज पर बैरियर टूटने के बाद भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. इस घटना में कुछ लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज चल रहा है। कोई भी गंभीर नहीं है .'
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष रवींद्र पुरी का कहना है कि संगम नोज पर अत्यधिक भीड़ होने की वजह से अखाड़े ने अपना अमृत स्नान टाल दिया है, भीड़ कम होने की स्थिति पर अखाड़े के साधु सन्यासी अमृत स्नान के लिए निकलेंगे, फिलहाल अमृत स्नान रद्द कर दिया गया है.
अफवाहों पर ध्यान न दें -सीएम योगी
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान करें और संगम नोज की ओर जाने की कोशिश न करें, प्रशासन के निर्देशों का पालन करें और उनका सहयोग करें. उन्होंने किसी भी अफवाह पर ध्यान न देने को भी कहा है.'
PM मोदी ने कि CM योगी से बात
प्रधानमंत्री मोदी ने महाकुंभ मेले की स्थिति के बारे में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की, घटनाक्रम की समीक्षा की तथा तत्काल सहायता उपाय करने का आह्वान किया.
महाकुंभ में भगदड़ की खबरों पर विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा का कहना है कि 'संगम मार्गों पर कुछ बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति पैदा हो गई. कुछ लोग घायल हुए हैं. उनका इलाज चल रहा है. यह कोई गंभीर स्थिति नहीं है.
महाकुंभ के बीच आज सुबह संगम पर भगदड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने के बाद कई लोगों के हताहत होने की आशंका थी, क्योंकि बड़ी संख्या में तीर्थयात्री मौनी अमावस्या पर पवित्र स्नान के लिए आए थे. घायलों को उप-केंद्रीय अस्पताल, सेक्टर 24, अरैल में भर्ती कराया गया है. यहां बताया गया है कि कुछ पीड़ितों के रिश्तेदारों ने घटना के बारे में पीटीआई को क्या बताया.
भगदड़ के बाद कई लोग अपनों से बिछड़कर अस्पताल पहुंचे हैं, लेकिन अभी किसी को अस्पताल के अंदर जाने की अनुमति नहीं दी गई है. वहां मौजूद लोगों ने बताया कि भगदड़ के दौरान कई लोग जमीन पर गिर गए और उन्हें बचाने वाला कोई नहीं था. लोग बस उन्हें रौंदते हुए आगे बढ़ते जा रहे थे। मौके पर भारी मात्रा में लोगों का सामान बिखरा हुआ है, और कई परिवार अपने प्रियजनों को ढूंढने के लिए परेशान हैं.