महाकुंभ से सपा को हो रही पीड़ा… मिल्कीपुर में CM योगी ने कहा- राष्ट्रवाद की परिवारवाद से है लड़ाई
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर उपचुनाव रैली में समाजवादी पार्टी पर हमला बोला. उन्होंने सपा को सनातन धर्म विरोधी बताते हुए कहा कि उसे 'गाजी और पाजी' ही प्रिय हैं. योगी ने सपा पर राम मंदिर, महाकुंभ और महाराजा सुहेलदेव स्मारक के विरोध का आरोप लगाया और उपचुनाव को राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद की लड़ाई करार दिया.;
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव की रैली में समाजवादी पार्टी (सपा) पर तीखा प्रहार किया. उन्होंने सपा को सनातन धर्म विरोधी बताते हुए आरोप लगाया कि पार्टी को सिर्फ 'गाजी और पाजी' ही प्यारे हैं. उन्होंने उपचुनाव को राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद की लड़ाई करार दिया. सीएम योगी ने सपा पर राम मंदिर, महाकुंभ और महाराजा सुहेलदेव के स्मारक के विरोध का भी आरोप लगाया.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर हमला बोलते हुए कहा कि यह पार्टी केवल भारत विरोधी तत्वों और माफिया का समर्थन करती है. उन्होंने कहा कि सपा का असली चेहरा अपराध, गुंडागर्दी और बेटियों व व्यापारियों की सुरक्षा को खतरे में डालने वाला है. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि 'सपा का नारा है खाली प्लॉट हमारा है'.
महाकुंभ से सपा को हो रही पीड़ा
सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी पर आरोप लगाया कि वह महाकुंभ जैसे ऐतिहासिक आयोजन का विरोध कर रही है. उन्होंने कहा कि जब पूरी दुनिया महाकुंभ से अभिभूत हो रही है, तब सपा को इससे पीड़ा हो रही है. योगी ने यह भी कहा कि सपा ने बहराइच में महाराजा सुहेलदेव के स्मारक का विरोध किया और वहां सूफी संत सैयद सालार मसूद गाजी का स्मारक बनाने की मांग की.
सपा पर राम मंदिर विरोध का आरोप
योगी आदित्यनाथ ने समाजवादी पार्टी पर अयोध्या में राम मंदिर, हवाई अड्डे और प्राण प्रतिष्ठा का विरोध करने का भी आरोप लगाया. उन्होंने अयोध्या में दलित लड़की की हत्या के मामले में सपा का हाथ होने की आशंका जताई. सीएम योगी ने यह भी दावा किया कि जब सपा सरकार में थी, तब अखिलेश यादव ने कन्नौज मेडिकल कॉलेज से डॉ. भीमराव आंबेडकर का नाम हटा दिया था, जिसे उनकी सरकार ने फिर से बहाल किया.
उपचुनाव है राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि समाजवादी पार्टी केवल अपने परिवार तक सीमित रहती है और सत्ता में आते ही सारे पद अपने परिवार के लोगों को सौंप देती है. उन्होंने मिल्कीपुर उपचुनाव को राष्ट्रवाद बनाम परिवारवाद की लड़ाई बताते हुए जनता से भाजपा प्रत्याशी चंद्रभान पासवान को जिताने की अपील की. बता दें, मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान 5 फरवरी को होगा और नतीजे 8 फरवरी को घोषित किए जाएंगे. यह सीट समाजवादी पार्टी के नेता अवधेश प्रसाद के सांसद बनने के कारण खाली हुई थी. भाजपा ने चंद्रभान पासवान को टिकट दिया है, जबकि सपा ने अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी बनाया है.