'श्रीकृष्ण जाट थे...', मथुरा के नंदगांव में घरों की दीवारों पर लिखने वाला कौन, अब तक क्या हुआ?
मथुरा के नंदगांव में भगवान श्रीकृष्ण की जाति को लेकर मचा बवाल. विवादास्पद टिप्पणी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. इस नई जानकारी ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है. भगवान श्रीकृष्ण की जाति को लेकर ऐसा विवाद पहली बार सामने आया है.;
मथुरा जिले के नंदगांव में हाल ही में दीवारों पर 'नंदगांव का इतिहास' नाम के तहत भगवान श्रीकृष्ण को 'जाट' जाति से संबंधित बताया गया. इस विवादास्पद टिप्पणी ने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया. मान्यताओं के अनुसार भगवान श्रीकृष्ण को यदुवंशी माना जाता है, लेकिन इस नई जानकारी ने लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है.
विवाद बढ़ने के बाद प्रशासन ने एंट्री ली. उप-जिलाधिकारी (एडीएम) श्वेता सिंह ने मामले को गंभीरता से लेते हुए नगर पंचायत को जरूरी कदम उठाने के निर्देश दिए. इसके तहत नगर पंचायत के लिपिक रामजीत ने 'नंदगांव का इतिहास' लिखने वाले कथित कुंवर सिंह के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई.
फोन नंबर से भी नहीं मिला सुराग
पुलिस जांच में सामने आया कि दीवारों पर लिखी गई इन बातों के लास्ट में कुंवर सिंह का नाम और एक फोन नंबर दिया गया था. जब लोगों ने उस नंबर पर संपर्क करने की कोशिश की, तो या तो फोन बंद मिला या किसी ने जवाब नहीं दिया.
बरसाना थाना प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि आरोपी की पहचान के लिए फोन नंबर की जांच की जा रही है. टेलिफोन कंपनी से नंबर के दस्तावेज मांगे गए हैं ताकि आरोपी को पकड़ा जा सके. फिलहाल, नगर पंचायत ने सभी स्थानों से विवादास्पद टिप्पणियां हटवा दी हैं.
धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का मामला
भगवान श्रीकृष्ण की जाति को लेकर ऐसा विवाद पहली बार सामने आया है. विशेषज्ञों का मानना है कि इस तरह की घटनाएं समाज में अस्थिरता पैदा कर सकती हैं. प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और शांति बनाए रखें. यह घटना न केवल धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली है, बल्कि समाज में तनाव भी बढ़ा सकती है. प्रशासन और पुलिस ने जनता से धैर्य बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषियों को जल्द ही गिरफ्तार किया जाएग.