बरेली में शोले वाला सीन! प्रेमी से शादी कराने को तैयार नहीं हुए घरवाले, पानी की टंकी पर चढ़ लड़की ने काटा बवाल
यूपी के बरेली से एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें एक लड़की हाई वॉल्टेज ड्रामा करती नजर आ रही है. दरअसल वह अपने बॉयफ्रेंड से शादी करना चाहती थी घरवालों के इंकार से वह बगावत पर आ गई और चढ़ गई पानी की टंकी पर. जिसके बाद उसे बड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतारा गया.;
बाली उम्र हुआ प्यार व्यक्ति को क्या कुछ नहीं करने पर मजबूर कर देता है. चाहे वह प्यार में जाना देना हो या पानी की टंकी पर चढ़ना. जी,हां कुछ ऐसा ही हुआ है उत्तर प्रदेश की बरेली में जहां एक नाबलिग उस वक्त बगावत पर आ गई जब उसका परिवार उसकी शादी के लिए नहीं माना जिससे वह प्रेम करती है. फिर क्या था लड़की ने भी हाई वोल्टेज ड्रामा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी.
उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले के मूसाझाग गांव की एक 17 वर्षीय लड़की मंगलवार शाम उस समय हड़कंप मच गई जब वह पानी की टंकी पर चढ़ गई और कूदने की धमकी देने लगी. इस घटना ने लोगों को फिल्म शोले के एक पॉपुलर सीन की याद दिला दी, जहां वीरू नाम का किरदार बसंती से शादी करने की अपनी इच्छा पूरी करने के लिए पानी की टंकी पर चढ़ जाता है. लड़की के परिवार ने उसे उस व्यक्ति से शादी करने से मना कर दिया था जिससे वह प्यार करती थी जिसके बाद उसने ओवरहेड पानी की टंकी से कूदकर खुद को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी थी.
बहन के देवर से प्यार
रिपोर्ट के मुताबिक, वह अपनी बहन के देवर से शादी करना चाहती थी, लेकिन उसके परिवार को यह मंजूर नहीं था और वह उसकी शादी किसी और से कराना चाहते थे. स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया और एक टीम मदद के लिए पहुंची. उन्होंने उससे बात की और भीड़ को दूर रखा जबकि ग्रामीणों का एक अन्य समूह उसे सुरक्षित नीचे लाने के लिए टंकी पर चढ़ गया. लड़की कूदने की धमकी देती रही, लेकिन पुलिस ने उसे शांत कराया और काफी मशक्कत के बाद उसे टंकी से नीचे उतारने में कामयाब रही. फिर लड़की को उसके परिवार को सौंप दिया गया और पुलिस ने उसकी और उसके परिवार दोनों की काउंसलिंग की. पुलिस ने उसके परिवार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने की सलाह दी, और उन्होंने लड़की से ऐसे चरम कदम न उठाने का आग्रह किया.