वो अकेली आई थी! किस हालत में गाजीपुर के ढाबे पर पहुंची थी सोनम रघुवंशी, चश्‍मदीद ने सुनाई आंखों देखी

मेघालय के डीजीपी आई. नोंग्रांग ने बताया कि, इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा की हत्या उसकी पत्नी ने मेघालय में हनीमून के दौरान साजिशन करवाई। सोनम ने कुछ लोगों को पैसे देकर इस हत्या को अंजाम दिलवाया.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में एक अहम मोड़ तब आया, जब उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी, जिनका शव मिलने की अफवाहें पहले फैली थी. मेघालय के चेरापूंजी के पास एक ढाबे पर अकेली और बदहवास हालत में पहुंची. हम बात कर रहे हैं, उस मामले कि जिसने पूरे भारत में सनसनी मचाई हुई है. राजा रघुवंशी और उनकी पत्नी सोनम रघुवंशी.

जिन्होंने 11 मई 2025 को धूमधाम से शादी रचाई और 23 मई को शिलॉन्ग अपने हनीमून के लिए गए और ठीक उसी दिन से दोनों लापता हो गए. हालांकि मामले में ट्विस्ट तो तब आया जब राजा का शव 2 जून को वेईसावडॉन्ग झरने के पास एक खाई में मिला. लेकिन हफ़्तों तक सोनम गायब रही, लेकिन अब इस राज से भी पर्दा उठ गया, जब सोनम ने उत्तर प्रदेश के गाजीपुर से एक फोन किया. इस घटना के चश्मीद ढाबा संचालक साहिल यादव ने बताया कि यह पूरा वाकया रविवार रात लगभग 1 बजे का है.

चश्मीद का बयान

यादव ने कहा, 'वो अकेली आई थी और रो रही थी... उसने कहा कि उसे अपने घर पर फोन करना है. मैंने उसे अपना मोबाइल दे दिया। उसने किसी को फोन किया और फिर चुपचाप बैठ गई. मुझे कुछ अजीब लगा, तो मैंने पुलिस को सूचना दे दी. थोड़ी देर में पुलिस आ गई और उसे अपने साथ ले गई.' इस तरह साहिल यादव का यह छोटा सा लेकिन सतर्क कदम एक बड़ी गिरफ्तारी का कारण बना.

क्या हैं सोनम पर आरोप?

मेघालय पुलिस के अनुसार, सोनम रघुवंशी ने अपने पति राजा रघुवंशी की हत्या के लिए प्रोफेशनल शूटरों को किराए पर बुलाया था. कपल 23 मई को हनीमून पर मेघालय पहुंचे थे, लेकिन जल्द ही दोनों लापता हो गए. कुछ ही दिनों बाद राजा रघुवंशी का शव चेरापूंजी के पास एक गहरी घाटी में बरामद हुआ, जबकि सोनम गायब थी. वहीं मेघालय पुलिस और अन्य एजेंसियों की कार्रवाई में इस हत्याकांड की परतें तेजी से खुल रही है. पुलिस ने मध्य प्रदेश से तीन और उत्तर प्रदेश से सोनम रघुवंशी को गिरफ्तार किया है.

सोनम ने बोलने से किया इंकार

मेघालय के डीजीपी आई. नोंग्रांग ने बताया कि, इंदौर निवासी ट्रांसपोर्ट कारोबारी राजा की हत्या उसकी पत्नी ने मेघालय में हनीमून के दौरान साजिशन करवाई। सोनम ने कुछ लोगों को पैसे देकर इस हत्या को अंजाम दिलवाया. गिरफ्तारी के बाद सोनम को गाजीपुर ले जाया गया, जहां वन स्टॉप सेंटर में उसका प्राथमिक उपचार कराया गया. सोमवार सुबह एक सर्कल ऑफिसर ने सेंटर में पहुंचकर सोनम से बात करने की कोशिश की, लेकिन उसने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया. अधिकारियों का कहना है कि जैसे ही मेघालय पुलिस की टीम गाजीपुर पहुंचेगी, सोनम को उनके हवाले कर दिया जाएगा. 

मुख्यमंत्री ने सराहा पुलिस का काम

मेघालय के मुख्यमंत्री कॉनराड संगमा ने एक्स हैंडल पर इस केस की जल्द जांच की सराहना करते हुए लिखा, 'राजा हत्याकांड में मेघालय पुलिस ने 7 दिनों के भीतर बड़ी सफलता हासिल की है. मध्य प्रदेश के 3 हमलावर गिरफ्तार किए गए हैं, महिला ने आत्मसमर्पण किया है और एक अन्य आरोपी की तलाश जारी है... बहुत बढ़िया काम #MeghalayaPolice।'

Similar News