UP News: जिंदा गाय को ट्रैक्टर से बांधकर घसीटने का वीडियो वायरल, दर्ज हुई FIR
सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ है जिसे देख लोग तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं. वीडियो में ट्रैक्टर के पीछे कगाय बंधी हुई है और उसे घसीटते हुए ले जाया जा रहा है. वीडियो को देख सभी दंग रह गए हैं और अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं. लोगों ने कड़ी आलोचना की और आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाई की मांग की है.;
वायरल वीडियो: सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख हर कोई दंग रह गया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कैसे एक व्यक्ति जिंदा गाय को ट्रैक्टर से बांधकर खींच रहा है. वीडियो को देखकर लोग गुस्से ले लाल हो गए हैं. बहुत से लोगों ने वीडियो को देखने के बाद कड़ी आलोचना की और जिसने भी ये हरकत की है उसके खिलाफ कार्यवाई की मांग की है.
वायरल हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि आरोपी ने गाय के चारों पैरों को बांध रखा है और उसे ट्रैक्टर के पीछे बांध के खींच रहा है. गाय के प्रति ऐसा बुरा बरताव बेहद क्रूरता वाला है. वीडियो को देख लोग अनुमान लगा रहे हैं कि यह वीडियो उत्तर प्रदेश के संभल जिले की है.
गाय को ट्रैक्टर से बांधा
मिली हुई जानकारी के मुताबिक बताया गया है कि गाय की तबीयत खराब थी, उसे इलाज के लिए ले जाया जा रहा था. लेकिन जिस तरह से गाय के साथ व्यवहार किया उसे ट्रैक्टर के पीछे बांधा वह बिल्कुल भी ठीक नहीं था. लोगों का कहना है कि अगर इलाज के लिए ले जा रहे थे तो उसे अच्छे से किसी वाहन में लेकर जाना चाहिए था. इस मामले में ग्राम पंचायत सचिव पवन कुमार शर्मा की तहरीर के आधार पर ग्राम प्रधान ओमवती सहित चार लोगों पर थाना कैला देवी में मुकदमा दर्ज कराया गया है.
इस हादसे में ग्राम प्रधान ओमवती और उनके पति कालू और नेम सिंह, जो गोशाला की देखरेख करती हैं के खिलाफ FIR दर्ज की गई है. इस घटना के बाद स्थानीय प्रशासन ने इस पर कार्रवाई शुरू कर दी है. वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर तजी से वायरल हो रहा है और लाखों लोदों द्वारा देखा जा चुका है.
लोगों ने दिए रिएक्शन
वायरल हो रहे वीडियो को देख लोग तरह-तरह के सवाल उठा रहे हैं, एक यूजर ने कहा- 'वे लोग कहां हैं, जो गाय के नाम पर लोगों की जान लेते हैं', तो वहीं दूसरे ने कहा- 'देखिए, यही सच्चाई है कि हम गाय के साथ क्या कर रहे हैं?',तो वहीं कई लोगों ने यह भी कहा कि 'अगर कोई और ऐसा करता तो उसके खिलाफ तुरंत कार्रवाई की जाती, जैसे कि उसके घर पर बुलडोजर चला दिया जाता'. लोग इस वीडियो को देखने के बाद अपना गुस्सा जाहिर कर रहे हैं और इंसाफ की मांग कर रहे हैं. गाय के साथ ऐसा बिल्कुल भी नहीं होना चाहिए था.