केक ऑर्डर और हर शाम 2 बोतल... मनाली में साहिल ने मुस्कान को बताया था पत्नी, मामले में ड्राइवर अजब सिंह के गजब खुलासे
Meerut murder horror: ड्राइवर अजब सिंह ने कहा कि मुस्कान रस्तोगी और साहिल शुक्ला के व्यवहार को देखकर ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या की है.;
Meerut murder horror: मर्चेंट नेवी अधिकारी सौरभ राजपूत की हत्या को लेकर जो खुलासे लगातार हो रहे हैं, उससे किसी की भी रूह कांप जाएगी. इस मर्डर को अंजाम देने के बाद सौरभ की पत्नी मुस्कान रस्तोगी और उसका प्रेमी साहिल शुक्ला हनिमून मनाने शिमला और मनाली चले गए. वहां उन्होंने कैब को 15 दिनों के लिए 54,000 रुपये में बुक किया गया था, जिसके ड्राइवर अजब सिंह कई हैरान करने वाले खुलासे किए हैं.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, ड्राइवर अजब सिंह ने बताया कि उनके व्यवहार को देखते हुए ऐसा नहीं लगा कि उन्होंने 29 वर्षीय मर्चेंट नेवी के जवान की हत्या की है. ड्राइवर ने बताया कि शिमला और मनाली की पूरी यात्रा के दौरान मुस्कान और साहिल ने एक-दूसरे से बमुश्किल ही बात की. यात्रा के दौरान मुस्कान को अपनी मां से सिर्फ़ दो बार फ़ोन आया.
शराब के नशे में दोनों हो जाते थे धूत
अजब सिंह ने यह भी बताया कि साहिल हर दिन दो बोतल शराब पीता था और मुस्कान हिमाचल प्रदेश आने के बाद शामली से लाई गई बीयर की तीन कैन पीती थी. उन्होंने बताया कि दोनों होली का जश्न बहुत धूमधाम से मनाते थे.सौरभ राजपूत की बेरहमी से हत्या करने के बाद मुस्कान और साहिल ने हत्या के उसी दिन 4 मार्च को एक स्विफ्ट डिजायर कार बुक की और शिमला और मनाली की 15 दिनों की यात्रा पर निकल पड़े.
नशा और शराब की खरीदारी
ड्राइवर ने मुस्कान का एक ऑडियो मैसेज भी भेजा था. शिमला टूर के दौरान होटल में ठहरने के दौरान मुस्कान ने व्हाट्सएप पर ऑडियो मैसेज में साहिल के जन्मदिन के लिए ड्राइवर से केक मंगवाया था, जिसमें उसे निर्देश दिया गया था कि वह केक आने की पुष्टि के लिए केवल मैसेज भेजे, फोन न करे.
ड्राइवर ने यह भी दावा किया कि उसे किसी भी तरह की गड़बड़ी के बारे में पता नहीं था. वे सिर्फ शिमला और मनाली में रुके थे. उसने कहा कि साहिल हर शाम एक या दो बोतल शराब खरीदकर नशे में धुत हो जाता था, और उसे तब तक इस बात का अहसास नहीं हुआ कि मुस्कान भी शराब पीती है, जब तक कि उसने उसे रास्ते में शराब खरीदकर मेरठ वापस जाते समय नशे में धुत नहीं देखा.
मुस्कान का ऑडियो मैसेज
मुस्कान ने ड्राइवर को एक ऑडियो मैसेज भेजा, जिसमें उसने कहा, 'भैया, मेरे लिए कहीं से केक ले आओ. मुझे फ़ोन मत करो. बस मुझे मैसेज करके बताओ कि तुम्हारे पास केक है या नहीं. केक हमारे कमरे में लाओ और कहो कि यह मेरा सामान है, इसे रखो. मैं इसे कल सुबह ले जाऊंगी. बस इतना ही करना है.'
साहिल ने मुस्कान को बताया था पत्नी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू में होटल संचालक अमन ने बताया, 'वे (आरोपी) 10 मार्च को यहां ठहरने के लिए आए थे. वे यहां 5-6 दिन रुके और 16 मार्च को चेक आउट कर गए. चेक-इन के समय महिला को पत्नी के रूप में पेश किया गया.