जेल में साहिल और मुस्कान को मिल रही सुविधा! फॉरेंसिक रिपोर्ट और मोबाइल ही दिलाएगा सौरभ को न्याय

मेरठ हत्याकांड में पुलिस ने आरोपित मुस्कान और साहिल के मोबाइल डेटा को फोरेंसिक लैब भेजा है. लोकेशन ट्रैकिंग से उनकी गतिविधियां उजागर हुईं. हत्या में फिंगरप्रिंट, चाकू, उस्तरा जैसे सबूत जुटाए गए हैं. सौरभ के परिजन न्याय, सुरक्षा, पीहू की कस्टडी की मांग कर रहे हैं. पुलिस जल्द चार्जशीट, ट्रायल, फोरेंसिक रिपोर्ट दाखिल करने की तैयारी में है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

मेरठ में हुए सौरभ हत्याकांड की गहराई से जांच में पुलिस के हाथ एक बड़ा सबूत लगा है. आरोपित मुस्कान और साहिल के मोबाइल. पुलिस ने इन मोबाइलों की लोकेशन के आधार पर उनकी गतिविधियों का नक्शा तैयार किया है, जिससे यह स्पष्ट हुआ है कि हत्या के दिन और रात दोनों आरोपित कहां-कहां गए थे.

साक्ष्य मजबूत करने के लिए दोनों के मोबाइल डेटा को फोरेंसिक लैब में रिकवरी के लिए भेजा गया है. इसके साथ ही स्नैपचैट पर हुई बातचीत को भी केस डायरी में जोड़ा जाएगा. इस बीच, सौरभ के परिजनों ने आरोप लगाया है कि जेल में साहिल और मुस्कान को विशेष सुविधाएं दी जा रही हैं, जिससे वे राहत महसूस कर रहे हैं.

सौरभ की आखिरी निशानी मानकर करेंगे परवरिश

परिजन चाहते हैं कि दोनों को अलग-अलग जेलों में भेजा जाए ताकि वे किसी साजिश को अंजाम न दे सकें. इसके अलावा, सौरभ की बेटी पीहू को लेकर भी विवाद जारी है. सौरभ के परिवार का कहना है कि वे उसे अपनी जिम्मेदारी में लेना चाहते हैं क्योंकि मुस्कान के परिवार पर उन्हें भरोसा नहीं है. उनके अनुसार, पीहू को सौरभ की आखिरी निशानी मानकर वे उसका पालन-पोषण करना चाहते हैं.

फॉरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार

हत्या में इस्तेमाल किए गए चाकू और उस्तरे को फॉरेंसिक लैब भेजा गया है, जहां मुस्कान और साहिल के फिंगरप्रिंट से उनका मिलान किया जाएगा. पहले ही स्थानीय फोरेंसिक टीम ने चाकू और उस्तरे पर मिले निशानों का विश्लेषण किया है, लेकिन अब आधिकारिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है. पुलिस का मानना है कि इन साक्ष्यों से आरोपियों पर कानूनी शिकंजा और मजबूत किया जा सकेगा.

जल्द शुरू होगा ट्रायल

एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने बताया कि पुलिस जल्द से जल्द इस मामले में आरोप-पत्र दाखिल करने की तैयारी कर रही है ताकि ट्रायल प्रक्रिया शुरू हो सके. फोरेंसिक रिपोर्ट और अन्य साक्ष्यों को केस में जोड़कर यह सुनिश्चित किया जाएगा कि आरोपितों को सजा मिले और सौरभ के परिवार को न्याय मिले. पुलिस की कोशिश है कि मुकदमे की प्रक्रिया में किसी भी तरह की ढील न बरती जाए और दोषियों को कड़ी सजा दिलाई जाए.

क्या था पूरा मामला?

मुस्कान रस्तोगी ने 2016 में सौरभ से प्रेम विवाह किया था और 2019 में उनकी बेटी पीहू का जन्म हुआ. लेकिन इसी दौरान उसकी मुलाकात सहपाठी साहिल से हुई, जिसने उसकी शादीशुदा जिंदगी में तूफान ला दिया. साहिल के आने से मुस्कान और सौरभ के बीच तनाव बढ़ा और बात तलाक तक पहुंच गई. जब सौरभ लंदन से वापस आया, तो दोनों ने मिलकर उसकी बेरहमी से हत्या कर दी. शव को ड्रम में बंद कर सीमेंट से सील कर दिया गया. पुलिस ने मामले का पर्दाफाश करते हुए दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

Similar News