अखिलेश के घर आई JP की प्रतिमा, बोले- त्योहार नहीं होता तो बैरिकेडिंग ही तोड़ देते

Lucknow JPNIC Controversy: जय प्रकाश नारायण की जयंती के अवसर पर अखिलेश यादव JPNIC जाने वाले थे. इससे पहले ही सरकार ने गेट ढक दिया है. अब इस पर सियासत शुरू हो गई है. यूपी की राजधानी लखनऊ में जेपी की जंयती पर बवाल मचा हुआ है, सपा कार्यकर्ता जमकर प्रदर्शन कर रहे हैं. तो आइए जानते हैं पूरा मामला.;

Lucknow JPNIC Controversy(Image Source:  X )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 11 Oct 2024 11:54 AM IST

Lucknow JPNIC Controversy: जयप्रकाश नरायण की जंयती पर उत्तर प्रदेश की राजधानी में एक बार फिर से सियासी पारा गरमाया हुआ है. सपा प्रमुख अखिलेश यादव माल्यार्पण के लिए अड़े हुए है. योगी सरकार ने उनके कैंपस के अंदर जाने से रोक लगा रही है. जेपीएनआईसी के प्रवेश द्वारों पर कल रात टिन की चादरों से बैरिकेडिंग कर दी गई थी.

जिसके कारण सपा ने भाजपा पर तीखा हमला किया और आज सुबह बड़ी संख्या में पुलिसकर्मियों द्वारा उन बैरिकेड्स को और मजबूत कर दिया गया. जेपी नारायण की जयंती पर जेपीएनआईसी के अंदर उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के लिए योजना बनाई थी जिसके लिए सियासी पारा गरम हो गया है.

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि 'हम उनकी (जय प्रकाश नारायण की) जयंती मनाते हैं. यह सरकार हमें उन्हें माला पहनाने से रोकने की कोशिश कर रही है, लेकिन हमने सड़क पर ऐसा किया. वे इस संग्रहालय को बेचने की साजिश कर रहे हैं और इसलिए उन्होंने ऐसा किया है. JPNIC को कवर किया.'

आगे उन्होंने कहा कि, 'जरा सोचिए कि जो सरकार जय प्रकाश नारायण के सम्मान में बनाए गए संग्रहालय को बेचने की कोशिश कर रही है, आप कैसे उम्मीद कर सकते हैं कि वे संविधान की रक्षा करेंगे, जब वे जाएंगे तो हम उनका जन्म मनाएंगे सालगिरह यहीं है. यह सरकार गूंगी, बहरी और अंधी है. आज रामनवमी है और देखो आज ये कैसा अधर्म कर रहे हैं, अगर आज त्योहार नहीं होता तो ये बैरिकेड्स समाजवादियों को नहीं रोक पाते'.

सपा कार्यकर्ता ने खुद को जंजीरों से बांधा

समाजवादी पार्टी के एक कार्यकर्ता ने खुद को जंजीरों से बांध लिया और पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर जमकर विरोध प्रदर्शन कर रहा है. आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर अखिलेश यादव का गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी जाने का कार्यक्रम के मौके पर उनके आवास के बाहर पुलिस बैरिकेडिंग कर दी गई है जबकि जय प्रकाश नारायण इंटरनेशनल सेंटर (जेपीएनआईसी) को सील कर दिया गया है.

बैरेकेड्स पर चढ़े सपा कार्यकर्ता

समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव के आवास के बाहर लगाए गए बैरिकेड्स पर चढ़ गए. सपा मुखिया अखिलेश यादव आज जयप्रकाश नारायण की जयंती पर गोमती नगर स्थित जेपीएनआईसी जाने वाले हैं.



बता दें कि लखनऊ में सपा प्रमुख अखिलेश यादव के निर्धारित दौरे से पहले जय प्रकाश नारायण अंतर्राष्ट्रीय केंद्र (JPNIC) को सील कर दिया गया. बैरिकेडिंग की गई और पुलिस बल तैनात किया गया. यूपी एलओपी और एसपी विधायक माता प्रसाद पांडे ने कहा कि, 'वे लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं. जय प्रकाश नारायण एक स्वतंत्रता सेनानी थे जिनका हर राजनीतिक दल सम्मान करता था। इसलिए, आज उनकी जयंती पर, हम उन्हें अंतिम श्रद्धांजलि देते हैं और उनकी मूर्ति पर माला चढ़ाई, हो सकता है कि उन्होंने वहां कुछ किया हो या इसे बेचने की कोशिश कर रहे हों और उन्होंने उसे रोक दिया हो ताकि यह बात उजागर न हो.


यह पहली बार नहीं जब इस पर सपा प्रमुख को रोका गया हो, इससे पहले भी पिछले साल JPNIC में प्रवेश करने के दौरान उन्हें रोक दिया गया था. जिसके बाद काफी हंगामा देखने को मिला था. उस समय सपा अध्यक्ष ने गेट कूदकर लोकनायक जय प्रकाश नारायण की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया था. आज एक बार फिर उन्हें श्रद्धांजलि देने अखिलेश यादव पहुंचने वाले थे. लेकिन उससे पहले ही गेट को टीनशीट की सहायता से सील कर दिया गया है.

Similar News