राहुल को नहीं मिली संभल जाने की इजाजत, दिल्ली लौट रहे वापस, लेटेस्ट अपडेट
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गाधी वाड्रा बुधवार के दिन संभल के लिए निकले थे जिसके बाद उनके इस काफिले को गाजियाबाद के बॉर्डर पर रोक लिया गया था.;
उत्तर प्रदेश के संभल में 24 नवंबर को भड़की हिंसा मामले पर राजनीति थमने का नाम नहीं ले रही है. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गाधी वाड्रा बुधवार के दिन संभल के लिए निकले थे जिसके बाद उनके इस काफिले को गाजियाबाद के बॉर्डर पर रोक लिया गया था और अब खबर आ रही है कि अब राहुल और प्रियंका के काफिले को वापस दिल्ली भेज दिया गया है. सभी कांग्रेस नेता और कार्यकर्ता अब दिल्ली की तरफ लौट रहे हैं. जानकारी के मुताबिक, राहुल और प्रियंका संसद भवन जाएंगे.
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा कि, 'संभल में जो कुछ हुआ वह गलत है. राहुल गांधी विपक्ष के नेता हैं, उनके पास संवैधानिक अधिकार हैं और उन्हें इस तरह नहीं रोका जा सकता. उन्हें जाने दिया जाना संवैधानिक अधिकार है.' और पीड़ितों से मिलेंगे. उन्होंने यह भी कहा कि वह यूपी पुलिस के साथ अकेले जाएंगे लेकिन वे ऐसा करने को भी तैयार नहीं हैं. शायद उत्तर प्रदेश में हालात ऐसे हैं कि वे इतना भी नहीं संभाल सकते क्या वे इतने अहंकार से कहते हैं कि उन्होंने ध्यान रखा है कानून और व्यवस्था का?
मेरे अधिकारी को रोक रही पुलिस; राहुल
ग़ाज़ीपुर बॉर्डर पर लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने कहा कि, "हम संभल जाने की कोशिश कर रहे हैं, पुलिस मना कर रही है, वे हमें अनुमति नहीं दे रहे हैं. नेता प्रतिपक्ष के तौर पर जाना मेरा अधिकार है, लेकिन वे मुझे रोक रहे हैं. मैं तैयार हूं." अकेले जाने के लिए, मैं पुलिस के साथ जाने के लिए तैयार हूं, लेकिन उन्होंने इसे भी स्वीकार नहीं किया.
वे कह रहे हैं कि अगर हम कुछ दिनों में वापस आएंगे तो वे हमें जाने देंगे. यह एलओपी के अधिकारों के खिलाफ है.'' संविधान. हम सिर्फ संभल जाना चाहते हैं और देखिए वहां क्या हुआ, हम लोगों से मिलना चाहते हैं, मेरा संवैधानिक अधिकार मुझे नहीं दिया जा रहा है, ये नया भारत है, ये संविधान खत्म करने वाला भारत है, ये हम अंबेडकर का संविधान खत्म करके रहेंगे लड़ाई करना."
कांग्रेस की ओर पांच लोगों को जाने की इजाजत मांगी गई थी लेकिन पुलिस प्रशासन की ओर से किसी के जाने की इजाजत नहीं मिली है जिसके बाद सवाल उठ रहा है आखिर कांग्रेस की ओर से पांच लोगों की इजाजत क्यों मांगी गई.
दिल्ली-यूपी बॉर्डर पर पुलिस द्वारा काफिले को रोके जाने के बाद राहुल गांधी ने अपने रुख में नरमी दिखाते हुए पुलिस से अपील की है. उन्होंने कहा, "अगर पूरी टीम को जाने की अनुमति नहीं है, तो पुलिस की गाड़ी में हममें से पांच लोगों को संभल ले चलिए. पुलिस के अड़ियल रुख के बाद राहुल गांधी ने कहा, "अगर यह भी संभव नहीं है, तो मुझे अकेले संभल जाने की इजाजत दी जाए. उन्होंने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि वे किसी भी कीमत पर संभल जाने का इरादा रखते हैं.
गाजीपुर बॉर्डर पर पुलिस प्रशासन ने राहुल गांधी के काफिले को आगे बढ़ने से रोकने का प्रयास किया, जिससे कांग्रेस कार्यकर्ता नाराज हो गए काफिले को रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेडिंग की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने इसका विरोध करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया.बैरिकेडिंग के खिलाफ नाराज कार्यकर्ता पुलिस पर दबाव बनाने लगे। कई कार्यकर्ता बैरिकेडिंग पर चढ़कर प्रदर्शन करने लगे और पुलिस अधिकारियों से इसे हटाने की मांग की.