मायावती को ‘मम्मी’ कहना यूट्यूबर को पड़ा भारी, गाजियाबाद में बसपा जिलाध्यक्ष ने दर्ज कराई FIR तो हाथ जोड़कर मांगनी पड़ी माफी
गाजियाबाद के यूट्यूबर पुनीत सुपरस्टार (Puneet Superstar) एक बार फिर विवादों में आ गए हैं. उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, जिसमें उन्होंने बसपा सुप्रीमो मायावती को ‘मम्मी’ कहकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने उन पर FIR दर्ज की है. पुनीत सुपरस्टार पहले भी अपने अजीबो-गरीब और विवादित बयानों की वजह से चर्चा में रह चुके हैं. सोशल मीडिया पर उन्हें 'क्रिंज यूट्यूबर' कहा जाता है. यह पहली बार नहीं है जब उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई हुई हो.;
Puneet Superstar Mayawati mummy remark: सोशल मीडिया सनसनी 'यूट्यूबर' पुनीत सुपरस्टार (जिनका असली नाम प्रकाश कुमार है) फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम वीडियो में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) सुप्रीमो मायावती को 'मम्मी' कहकर संबोधित किया था, जिसके चलते बसपा कार्यकर्ताओं में आक्रोश भड़क उठा और उनके खिलाफ FIR दर्ज कराई गई.
वीडियो में पुनीत भावुक अंदाज़ में कहते दिखे थे, “मायावती मम्मी… मुझे आप बहुत याद आती हो… आप कहां चली गई हो?” यह क्लिप वायरल होते ही विवाद में बदल गया.
डौंडी थाने में दर्ज कराई शिकायत
बसपा गाजियाबाद के जिलाध्यक्ष नरेंद्र मोहित ने डौंडी थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिसमें उन्होंने इस टिप्पणी को मायावती का अपमान बताया और समाज में सौहार्द बिगाड़ने की आशंका जताई.
पुनीत ने जारी किया माफी वीडियो
घटना के बाद पुनीत ने एक माफी वीडियो भी जारी किया, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे शब्दों से किसी की भावनाओं को ठेस पहुंची हो, तो मैं हाथ जोड़कर क्षमा मांगता हूं. भविष्य में ऐसी गलती नहीं दोहराउंगा."
पुनीत सुपरस्टार के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स
पुनीत सुपरस्टार के इंस्टाग्राम पर 1 करोड़ से अधिक फॉलोअर्स हैं. अपनी ‘क्रिंज’ स्टाइल की वीडियोज़ और अजीब हरकतों (जैसे कीचड़ में कूदना या गंदे जगहों पर खाना) के लिए जाने जाने वाले पुनीत बिग बॉस OTT सीज़न 2 में भी हिस्सा ले चुके हैं, लेकिन 24 घंटों के भीतर ही शो से बाहर कर दिए गए थे.