'पधार गए भी बोल दिया, कुछ ज्यादा ही Viral कर दिया'; प्रेमानंद महाराज ने अफवाह फैलाने वालों को दी ये चेतावनी, Video
प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज ने सोशल मीडिया पर उनके स्वास्थ्य को लेकर फैल रही अफवाहों पर सफाई दी. उन्होंने कहा कि कुछ वीडियो और खबरें ज्यादा वायरल हो गई हैं और भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करना गलत है. महाराज ने फेक न्यूज फैलाने वालों को चेतावनी दी और भक्तों से सही जानकारी साझा करने की अपील की. उन्होंने बताया कि भावनाओं के साथ खेलना भागवतिक अपराध है और केवल सच्ची खबर ही समाज के लिए महत्वपूर्ण है.;
सोशल मीडिया पर प्रसिद्ध संत प्रेमानंद महाराज की सेहत को लेकर फैल रही अफवाहों के बीच अब उन्होंने खुद सामने आकर सफाई दी है. महाराज ने फेक न्यूज और वायरल वीडियो के जरिए लोगों की भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करने वालों को चेतावनी दी और भक्तों से सही जानकारी साझा करने की अपील की. महाराज ने स्पष्ट किया कि उनके स्वास्थ्य को लेकर फैल रही खबरें झूठी हैं और यह भावनाओं के साथ खिलवाड़ है. उन्होंने सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो और फोटो एडिटिंग के मामलों पर भी नाराजगी जताई.
सोशल मीडिया पर अफवाहों का खंडन
भक्तों ने महाराज से मुलाकात के दौरान बताया कि सोशल मीडिया पर उनकी हालत को लेकर तरह-तरह की झूठी खबरें फैली हुई हैं. कुछ लोग दावा कर रहे थे कि उनकी सेहत गंभीर है. इस पर महाराज ने मुस्कुराते हुए कहा, “हम इतने सीरियस नहीं थे, कुछ ज्यादा ही कर दिया. ऐसा वीडियो बनाने वालों को समझना चाहिए ये भागवतिक अपराध है. इससे हजारों रोग दुख हुए तो इस दुख का कारण आप हुए न? आपको भोगना पड़ेगा. व्यूज़ तो रुपया दे सकता है लेकिन अपराध से मुक्त नहीं कर सकता है. ये भाव का खेल है. इसमें गेम नहीं खेलना चाहिए.”
भावनाओं के साथ नहीं खेला जाना चाहिए
महाराज ने कहा कि उनके फोटो और वीडियो के साथ की गई एडिटिंग लोगों के भावनाओं के साथ खेल रही है. उन्होंने चेतावनी दी कि जो लोग ऐसा कर रहे हैं, उनके लिए इसके गंभीर परिणाम हो सकते हैं. “भक्तों के अंदर जो इससे दुख पहुंचता है, उसके परिणाम में जो ये करता है उसके लिए दुखदायी हो जाएगा. सही जानकारी ही समाज को देनी चाहिए. तभी तो उसका महत्व है. किडनी कोई अब सही थोड़ी होना है, अब ऐसा ही चलता रहेगा. कोई सीरियस बात नहीं है. सही न्यूज़ देनी चाहिए. नहीं तो लोगों के भावों में जो दुख पहुंचता है वह बाद में परिणाम में दुख देगा. ये भाव की बात है. इसलिए लोगों को सही खबर देनी चाहिए.”
भक्तों के लिए संदेश
प्रेमानंद महाराज ने सभी भक्तों से अपील की कि सोशल मीडिया पर किसी भी अफवाह पर भरोसा न करें और केवल सत्यापित जानकारी साझा करें. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह श्रद्धा और भक्ति का मार्ग है और भावनाओं के साथ छेड़छाड़ करना गंभीर दंडनीय अपराध है.