कुछ तो शर्म करो... कान्स्टेबल पति की छुट्टी पर पत्नी ने पोस्ट कर पुलिस अफसरों को ये क्या कह दिया
मेरठ पुलिस के सिपाही की पत्नी ने उनके पति को छुट्टियां न मिलने के कारण एक्स पर एक पोस्ट किया, जो जमकर वायरल हो रहा है. इस पोस्ट में महिला ने पुलिस विभाग पर सवाल उठाए हैं कि भला डिलवरी के बाद 10 दिन में कोई कैसे ठीक हो सकता है.;
मेरठ की पुलिस पर फिर से सवाल उठा है. दरअसल यह मामला छुट्टी से जुड़ा है. जहां हेड कॉन्स्टेबल प्रवीण कुमार की पत्नी ने एक्स पर पोस्ट कर पुलिस महकमे में हड़कंप मचा दिया है. कॉन्सटेबल की पत्नी ने पुलिस डिपार्टमेंट पर सवाल उठाते पूछा कि '
10 दिन में कोई भी महिला कैसे ठीक हो सकती है? श्रीमान जी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए '. यह मामला महिला की प्रेग्नेंसी का है. जहां उनके पति ने 45 दिन की छुट्टियां मांगी, लेकिन उन्हें मिली सिर्फ 10 दिन की.
10 दिन में कैसे स्वस्थ हो सकती हूं?
इस पर महिला ने एक्स पर एक फोटो पोस्ट किया है, जो छुट्टी के लिए एक पत्र है. इस में लिखा ' श्रीमान एसएसपी मेरठ मेरे पति को मेरी डिलवरी के लिए 15 दिन में से 10 दिन की अर्न्ड लीव देने के लिए बहुत बहुत धन्यवाद. श्रीमान जी साथ में यह भी बता देते कि कैसे डिलीवरी कराकर 10 दिन में मैं स्वस्थ हो सकती हूं. श्रीमान जी कुछ तो शर्म करो एक औरत के लिए. ' यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जहां मेरठ पुलिस और डीजीपी को टैग भी किया गया है.'
पुलिस महकमे में खलबली
जैसे ही यह पोस्ट वायरल हुआ यूपी पुलिस डिपार्मेंट में खलबली मच गई है. जहां पुलिस वाले इस बात को लेकर कंफ्यूजन में हैं. इस मामले में अधिकारियों का कहना है कि पुलिस महकमे में सरकारी नियमों के हिसाब से छुट्टियां मिलती हैं. इसलिए इसमें बदलाव की गुंजाइश नहीं होती है. हालांकि, अभी तक इस मामले में कोई ऑफिशियल स्टेटमेंट रिलीज नहीं किया गया है.