करछना हिंसा के बाद कैसा है माहौल? चंद्रशेखर आज़ाद के हाउस अरेस्ट के बाद हुआ था बवाल, दंगाइयों पर NSA लगाने की तैयारी

प्रयागराज के करछना में चंद्रशेखर आज़ाद के हाउस अरेस्ट के बाद फैली हिंसा से अब हालात काबू में हैं. पुलिस, पीएसी और RAF की तैनाती से स्थिति नियंत्रित है. अब तक 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है. बाजारों में जातीय टारगेटिंग और पुलिस पर हमले के आरोपियों पर NSA व गैंगस्टर एक्ट की कार्रवाई की जा रही है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

भीम आर्मी के संस्थापक और आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चंद्रशेखर आज़ाद को रविवार को तब हाउस अरेस्ट कर लिया गया जब वह कौशांबी और करछना में हाल ही में हिंसा के शिकार परिवारों से मिलने जा रहे थे. प्रयागराज के सर्किट हाउस में ही उन्हें समर्थकों के साथ रोक दिया गया, जिसके बाद वह धरने पर बैठ गए. प्रशासन ने सुरक्षा कारणों का हवाला दिया, लेकिन समर्थकों ने इसे लोकतांत्रिक अधिकारों का उल्लंघन बताया.

चंद्रशेखर की गिरफ्तारी की खबर फैलते ही प्रयागराज का करछना इलाका उबल पड़ा. लगभग 5,000 समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन किया. भीड़ ने पुलिस की गाड़ियों, प्राइवेट वाहनों और सरकारी बसों को निशाना बनाते हुए जमकर तोड़फोड़ की. बसों पर पत्थरबाजी की गई और सैकड़ों की संख्या में लोग भडेवरा बाजार की ओर बढ़ते गए.

अब कैसी है वहां की स्थिति?

रविवार को हुई घटना को लेकर अब पूरे इलाके में भारी संख्या में सुरक्षाबल तैनात हैं. पुलिस ने बताया कि अब हालात नियंत्रण में हैं. CCTV फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान की जा रही है. इसके साथ ही पुलिस की गाड़ियों और दुकानों पर तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट लगाने की तैयारी की जा रही है.

बाजारों में जातीय टारगेटिंग का आरोप

भीम आर्मी समर्थकों के हिंसक प्रदर्शन में भडेवरा बाजार सबसे ज्यादा प्रभावित रहा. यहां प्रदर्शनकारियों ने दुकानों के शीशे तोड़े और सवर्ण समाज की दुकानों को चुनकर नुकसान पहुंचाया. पत्थरबाज़ी में कई आम नागरिक, महिलाएं और बच्चे घायल हो गए. भगदड़ मचने से करीब 15 लोगों को चोटें आईं. दुकानदारों ने प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया और मांग की कि हिंसा की निष्पक्ष जांच हो.

पीएसी-RAF को उतारना पड़ा मैदान में

स्थिति बिगड़ती देख नैनी, करछना, घूरपुर, कीडगंज समेत आठ थानों की पुलिस मौके पर बुलाई गई. लेकिन जब भीड़ बेकाबू हो गई तो पीएसी और रैपिड एक्शन फोर्स को मौके पर तैनात किया गया. लगभग पांच घंटे की मशक्कत के बाद पुलिस ने हालात काबू में किए और 20 से ज्यादा भीम आर्मी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया गया.

NSA और गैंगस्टर एक्ट लगेगा: DCP

प्रयागराज के DCP विवेक चंद्र यादव ने कहा कि चंद्रशेखर के समर्थकों ने पुलिस पर सुनियोजित हमला किया. उपद्रवियों की पहचान CCTV और मोबाइल फुटेज से की जा रही है. अब तक 20 से ज्यादा लोगों को हिरासत में लिया गया है और इनके खिलाफ NSA और गैंगस्टर एक्ट के तहत केस दर्ज किए जा रहे हैं.

वाराणसी भेजे गए चंद्रशेखर

दिनभर के तनावपूर्ण माहौल के बाद रात में चंद्रशेखर आज़ाद को प्रयागराज से वाराणसी कड़ी सुरक्षा में भेजा गया. वहां से वह दिल्ली के लिए फ्लाइट से रवाना होंगे. इस घटनाक्रम ने उत्तर प्रदेश की राजनीति में नया मोड़ ला दिया है, जहां दलित राजनीति फिर से आक्रामक तेवर में लौटती दिख रही है.

Similar News