तहसीलदार की फेयरवेल पार्टी, बार बालाओं के साथ ठुमके, वायरल वीडियो के बाद अधिकारियों पर कार्रवाई
तहसीलदार के रिटायर्ड होने पर फेयरवेल पार्टी रखी गई. इसमें डांस करने के लिए बार डांसरों को बुलाया गया. इस दौरान तीन राजस्व कर्मी लड़कियों के नांचने लगे. इस कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है. राजस्व कर्मियों ने रात में महिला डांसर को बुला लिया और उनके साथ ठुमके लगाने लगे.;
Uttar Pradesh News: सोशल मीडिया पर आए दिन कोई न कोई वीडियो वायरल होता रहता है. इन दिनों उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ का एक ऐसा वीडियो वायरल रहा है, जिसने हंगामा खड़ा कर दिया है. यहां लालगंज तहसील परिसर में सरकारी अधिकारी बार बालाओं के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहे हैं.
जिले में तहसीलदार के रिटायर्ड होने पर फेयरवेल पार्टी रखी गई. इसमें डांस करने के लिए बार डांसरों को बुलाया गया. इस दौरान तीन राजस्व कर्मी लड़कियों के नांचने लगे. इस कार्यक्रम का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. मामला गुरुवार का बताया जा रहा है.
मर्यादाओं का उल्लंघन
विदाई समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर बार डांसरों के डांस का आयोजन किया गया. लालगंज तहसील उप जिलाधिकारी नैंसी सिंह को बताया गया कि तहसीलदार धीरेंद्र सिंह के रिटायर्ड होने पर कार्यक्रम रखा गया. इस दौरान राजस्व कर्मी डांसरों के अश्लील गाने पर थिरकते रहे थे. उनके साथ अन्य स्टाफ ने भी जमकर ठुमके लगाए और बार बालाओं पर पैसों की बारिश की.
कई अधिकारी हुए निलंबित
विदाई समारोह का वीडियो सामने आने के बाद यूपी सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है. जिलाधिकारी संजीव रंजन ने जांच के बाद तहसील लालगंज लेखपाल संघ के अध्यक्ष कृष्ण कुमार सरोज, लेखपाल संजय यादव और संग्रह अमीन बृजेंद्र बहादुर सिंह को निलंबित कर दिया है. इस एक्शन में कहा गया कि धीरेंद्र सिंह के विदाई समारोह के बाद आर्केस्ट्रा कार्यक्रम में इन कर्मचारियों द्वारा अश्लील गानों पर हुए डांस में खुद नाचने के चलते कर्मचारी सेवा नियमावली का उल्लंघन हुआ है.
कार्यक्रम का वीडियो वायरल
विदाई समारोह का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है. समारोह का यादगार बनाने के लिए राजस्व कर्मियों ने रात में महिला डांसर को बुला लिया और उनके साथ ठुमके लगाने लगे. बुधवार को वीडियो सामने आने के बाद कार्रवाई की. सूत्रों के अनुसार तीन राजस्व कर्मियों के निलंबन के अलावा अभी कुछ और कर्मचारियों पर कार्रवाई की तलवार लटकी हुई है.
रामलीला मंच पर डांस
हाल ही में औरैया में आयोजित रामलीला मंच का वीडियो सामने आया. मंच पर बार बालाओं के डांस का वीडियो वायरल हो गया. डांस करते कुछ लोग नोट उड़ा रहे हैं तो कुछ कमर मटकाते दिखाई दिए. पुलिस ने जांच के बाद कई लोगों पर कार्रवाई की.