पुलिस मुठभेड़ में ढेर हुआ बदमाश, डेढ लाख का था इनाम; पुलिसकर्मी को भी लगी गोली

उत्तर प्रदेश में पुलिस के हाथ बड़ी सफलता लगी है. पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये के इनामी बदमाश को एनकाउंट के दौरान मार गिराया है. इस बदमाश पर 50 से अधिक मामले लूट, डकैती और गैंगस्टर के दर्ज थे. वहीं पुलिस जिस दौरान बदमाश को पकड़ने गई उस समय उसने फायरिंग शुरू की. जवाबी फायरिंग के दौरान उसे गोली लगी और उसकी मौत हो गई.;

( Image Source:  Social Media )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 13 Oct 2024 11:16 AM IST

उत्तर प्रदेश में पुलिस और बदमाश के बीच हुई मुठभेड़ की जानकारी सामने आई है. पुलिस मुठभेड़ के दौरान डेढ़ लाख के इनामी बदमाश का एनकाउंटर हो गया है. यह बदमाश कोई मामूली बदमाश नहीं था. इसके खिलाफ 50 से भी अधिक मुकदमे दर्ज किए जा चुके हैं. उत्तर पर्देश की पुलिस ने डेढ़ लाख रुपये का इनाम की घोषणा की थी, वहीं अलीगढ़ पुलिस ने 50 लाख रुपये का इनाम घोषित किया है.

पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ में अहार थाना प्रभारी समेत एक सुरक्षा बल को भी गोली लगी है. लूट, डकैती और गैंगस्टर मामलों में इस बदमाश राजेश का हाथ था. जिसके कारण 50 से भी अधिक मामले इसके खिलाफ अब तक दर्ज किए जा चुके हैं. पुलिस को काफी दिनों से इसकी तलाशी थी. वही एक सूचना मिलनेके बाद पुलिस ने इसकी गिरफ्तारी करना शुरू किया.

पुलिस ने की घेराबंदी

पुलिस को मुख्बिर द्वारा इस बदमाश की जानकारी मिली. हालांकि जब उस स्थान पर पुलिस पहुंची तो राजेश को सरेंडर करने को कहा. लेकिन सरेंडर करने के बजाए उसने पुलिस के ऊपर ही गोलियां चलाना शुरू कर डाला. इस गोलियों के जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की इस दौरान उसे गोली लगी और वह मर गया. जानकारी के अनुसार पुलिस और बदमाश के बीच यह मुठभेड़ बुलंदशहर के कोतवाली देहात में हुई है.

दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

वहीं इस घटना के बाद बुलंदशहर की पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ की जानकारी भी सामने आई है. इस मुठभेड़ में पुलिस ने देर रात दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनमें एख का नाम बाबूलाल तो दूसरे का नाम गोलू बताया जा रहा है. दोनो बदमाशों और पुलिस के बीच मुठभेड़ उस समय हुई जब यह दो संदिग्ध बाइक पर आते हुए दिखाई दिए थे.

मिली जानकारी के अनुसार उस समय पुलिस चेकिंग जारी थी. चेकिंग के दौरान पुलिस ने इन्हें रोकने की कोशिश की थी. लेकिन अपनी बाइक रोकने की बजाए इन्होंने भागना मुनासिब समझा. बाइक भगाते समय बदमाशों की बाइक फिसल गई, जब उन्हें लगा कि अब पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर लेगी तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग करना शुरू कर डाला. जिसके जवाब में पुलिस ने भी फायरिंग की. इस दौरान दोनों बदमाशों के पैर में गोली लगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है. आपको बता दें कि बाबूलाल और गोलू पर पैसों के लेनदेन के विवाद में नौ अक्टूबर को गौरव नामक शख्स की गोली मारकर हत्या कर देने का आरोप है.

Similar News