चले थे महाकुंभ में गंगा नहाने, पुलिस ने धर दबोचा! डेढ़ साल से फरार शराब तस्कर पर एक्शन

Mahakumbh 2025: यूपी पुलिस ने डेढ़ साल से फरार शराब तस्कर को महाकुंभ में गिरफ्तार कर लिया है. वह राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है. जो कि बिहार में अवैध रूप से मिलावटी शराब की तस्करी करता था. गंगा स्नान करने पर वह प्रयागराज पहुंचा था, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया.;

( Image Source:  canva )

Mahakumbh 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में देश-विदेश के लोग गंगा स्नान करने आ रहा हैं. माना जाता है कि गंगा में डुबकी लगाकर मनुष्य अपने पापों से मुक्त हो जाता है. अब राजस्थान से कथित तौर पर भागा शराब तस्कर प्रवेश यादव (22) गंगा नहाने पहुंचा, तभी पुलिस ने उसे पकड़ लिया. पुलिस ने रविवार (26 जनवरी) को सिविल लाइंस इलाके से उसे अरेस्ट किया.

जानकारी के अनुसार, प्रवेश यादव राजस्थान के अलवर जिले का निवासी है. वह शराब तस्करी में शामिल था और जुलाई 2023 से पुलिस से बचकर भाग रहा है. महाकुंभ नहाने पहुंचा तभी उसके साथ खेला हो गया. पुलिस ने बताया कि वह पिछले डेढ़ साल से फरार था. 29 जुलाई 2023 को नेशनल हाईवे-19 पर जांच के दौरान बिहार ले जा रही मिलावटी शराब बरामद की.

शराब तस्करी का आरोप

रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस ने शराब तस्करी के मामले में प्रदीप यादव और राज डोमोलिया को भदोही इलाके से अरेस्ट किया था. जबकि प्रवेश यादव मौके से फरार हो गया था. तीनों की आरोपी अलवर के रहने वाले हैं और लंबे समय से बिहार में अवैध शराब की तस्करी में शामिल थे. उनके खिलाफ आईपीसी. आबकारी अधिनियम और गैंगस्टर अधिनियम की धाराओं में केस दर्ज किया गया है.

कैसे हुई गिरफ्तारी?

प्रयागराज में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए यूपी पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. चप्पे-चप्पे पर हर आने-जाने वाली गाड़ी और लोगों पर नजर रखी जा रही है. रविवार को पुलिस रोजाना की तरह जांच कर रही थी तभी शराब तस्कर दिखाई दिया. वह भागने की कोशिश कर रहा था, लेकिन पुलिस ने दबोच लिया. यह पहला मामला नहीं है पुलिस ने कुंभ मेले में तलाशी के दौरान कई अपराधियों को पकड़ा है, जिन पर अलग-अलग के आरोप हैं.

पुलिस ने श्रद्धालुओं के लिए जारी की एडलाइजरी

पुलिस ने महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए दिशानिर्देश जारी किए हैं. वहां पर होटल, टैंट बुकिंग, ट्रेन की टिकट जैसे कई मामले में धोखाधड़ी की जा रही है. इसलिए पुलिस ने लोगों के लिए एडवाइजरी जारी की है. जिसमें ओटीपी सेफ्टी, साइबर ठगी, मदद डेस्क सहित कई बातें हैं. लोगों को फ्रॉड करने वालों से सावधान करने की सलाह दी गई है, जिससे उन्हें पैसों से जुड़ा नुकसान न हो. 

Similar News