हाथ में रुद्राक्ष की माला लिए मंत्रोच्चार के साथ गंगा पूजन, PM Modi ने लगाई संगम तट पर आस्था की डुबकी | VIDEO
प्रयागराज के महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.;
प्रयागराज के महाकुंभ में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आस्था की डुबकी लगाई. इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी उनके साथ मौजूद रहे. पीएम मोदी के प्रयागराज दौरे को देखते हुए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे. जानकारी के अनुसार, उनके साथ उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी उपस्थित रहे.
13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं. इन श्रद्धालुओं में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई अन्य प्रमुख नेता भी शामिल हैं. इसके अलावा, कई देशों के प्रतिनिधियों ने भी महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाई है.
केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने बुधवार को प्रयागराज के महाकुंभ त्रिवेणी संगम में पवित्र डुबकी लगाई और लोगों से इस ऐतिहासिक अवसर पर राजनीति न करने का आग्रह किया. उन्होंने एक्स पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'महाकुंभ 144 साल में एक बार होता है, जो कई पीढ़ियों तक चलता है. किसी को भी ऐसे पवित्र और ऐतिहासिक अवसर पर राजनीति नहीं करनी चाहिए. मैं खुद को सौभाग्यशाली महसूस कर रहा हूं कि मुझे पवित्र त्रिवेणी संगम में डुबकी लगाने का मौका मिला. मैं सभी से दिशा-निर्देशों का पालन करने का आग्रह करता हूं, क्योंकि महाकुंभ में आने वाले आगंतुकों की संख्या अभूतपूर्व और कल्पना से परे है.