UP Budget Session: एक्शन में विपक्ष, अस्थि कलश और जंजीरों के साथ नेता पहुंचे विधानसभा, योगी बोले- हार की खुन्नस

आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. बजट सत्र पेश होने के पहले सपा और भाजपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं सीएम योगी ने मीडिया से बात करते हुए अखिलेश पर तीखा वार किया और कहा कि हार का खुन्नश न निकाले. तो वहीं सपा के कुछ नेता विधानसभा के बाहर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं.;

( Image Source:  ANI )
Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 6 Nov 2025 6:23 PM IST

आज से उत्तर प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र शुरू हो रहा है. पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद के संयुक्त सत्र को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल संबोधित किया है. इस सत्र के दौरान समाजवादी पार्टी (सपा) भगदड़ के मुद्दे को उठा सकती है, और सदन में हंगामे की भी संभावना है. बजट सत्र से पहले सपा के विधायक अस्थि कलश लेकर विधानसभा पहुंचने लगे हैं.

जिसकी तस्वीर सपा ने शेयर कर रही है इस बीच सीएम योगी ने भी बयान दिया और कहा कि सदन चलाना सबकी जिम्मेदारी, चर्चा से भागने का प्रयास न किया जाए'. हालांकि कुछ सपा ने विधानसभा के बाहर शक्ति प्रदर्शन कर रहे हैं. विपक्ष के हंगामे के बाद विधानसभा की कार्यवाही स्थगित हो गई है.

सपा ने शेयर की तस्वीर

हार की चुन्नस न निकाले: य़ोगी

बजट सत्र पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि, 'आज विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही राज्यपाल सदन को संबोधित करेंगे. इसके बाद कल से सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर भी चर्चा होगी. 20 फरवरी को सदन में उत्तर प्रदेश का वर्ष 2025-26 का आम बजट पेश किया जाएगा. सत्र 18 फरवरी से 5 मार्च तक प्रस्तावित किया गया है. उत्तर प्रदेश के इतिहास में ऐसे बहुत कम मौके आए हैं जब सत्र हुआ हो. लेकिन सदन की कार्यवाही सुचारु रूप से चलनी चाहिए.

आगे कहा कि, 'यह सत्ता पक्ष की ही जिम्मेदारी नहीं है, बल्कि विपक्ष की भी उतनी ही महत्वपूर्ण जिम्मेदारी है. सदन को चर्चा का मंच बनना चाहिए. पिछले लगभग 8 वर्षों में डबल इंजन वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने सदन के अंदर की चर्चाओं के साथ-साथ भाषण के माध्यम से भी इसकी झलक देखी है. मुद्दे उठाते हैं और सदन की कार्यवाही में बाधा डालने की कोशिश करते हैं. अगर विपक्ष सार्थक चर्चा को आगे बढ़ाने में मदद करता है तो मेरा अनुमान है कि यह बहुत अच्छा सत्र हो सकता है.'

आज से शुरू होने वाले यूपी विधानसभा के बजट सत्र पर उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओपी राजभर ने कहा कि, 'यह अब तक का सबसे बड़ा बजट होगा. केंद्र सरकार ने अपना बजट पेश किया, जो किसानों, युवाओं, बेरोजगारों समेत हर वर्ग के लिए समृद्धि का बजट था. उसी तरह, राज्य का बजट भी समृद्धि का बजट होगा. राज्य विकास के पथ पर और तेजी से आगे बढ़ेगा.' आगे उन्होंने कहा कि विपक्ष का काम विरोध करना है और सरकार का काम विकास कार्य करना है. इसलिए उन्हें (विपक्ष को) विरोध करने दीजिए, हम अपना काम कर रहे हैं.'

Full View

Similar News