'किसी मॉडल को दिखाने के लिए नहीं', वायरल सुंदरी हर्षा रिछारिया की किस हरकत पर भड़के संत?

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान एंकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने उनके निरंजनी अखाड़े में शामिल होने और महाकुंभ मेले में उनकी मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताई है.;

Edited By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 16 Jan 2025 10:44 AM IST

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले के दौरान एंकर और सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर हर्षा रिछारिया को लेकर विवाद खड़ा हो गया है. काली सेना के प्रमुख स्वामी आनंद स्वरूप ने उनके निरंजनी अखाड़े में शामिल होने और महाकुंभ मेले में उनकी मौजूदगी पर कड़ी आपत्ति जताई है.

स्वामी आनंद स्वरूप ने फेसबुक पर लिखा कि उन्होंने निरंजनी अखाड़े के अध्यक्ष मंडल रवींद्र पुरी महाराज से मुलाकात कर इस मुद्दे पर चर्चा की. उन्होंने कहा, 'महाकुंभ मेले का आयोजन अखाड़ों को मॉडल दिखाने के लिए नहीं, बल्कि जप, तप और ज्ञान की गंगा के लिए होता है. ऐसे में इस कुकृत्य पर कार्रवाई की जानी चाहिए.'

उन्होंने आगे लिखा, 'महाकुंभ जैसे पवित्र आयोजन में धर्म, संस्कृति और परंपरा की रक्षा हमारा सर्वोच्च कर्तव्य है. भगवा वस्त्र त्याग, तपस्या और सनातन धर्म की परम मर्यादा का प्रतीक है. यह केवल वस्त्र धारण करना नहीं है, बल्कि आत्मिक शुद्धि, संयम और धर्म के प्रति पूर्ण समर्पण है। जब कोई इन परंपराओं की मर्यादा को भंग करता है, तो यह हम सभी की जिम्मेदारी है कि हम मिलकर इसका विरोध करें.' इस विवाद के बाद महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की भूमिका और परंपराओं को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई है.

महाकुंभ में हर्षा रिछारिया को लेकर क्या है विवाद

प्रयागराज महाकुंभ में निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान हर्षा रिछारिया के रथ पर बैठने की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद विवाद खड़ा हो गया है. 4 जनवरी को निरंजनी अखाड़े की पेशवाई के दौरान हर्षा रिछारिया को संतों के साथ रथ पर बैठे हुए देखा गया, जिससे कई संत और धर्मगुरु नाराज हो गए हैं.   

Similar News