2025 में बदल गया उत्तर मध्य रेलवे का टाइम टेबल, इन ट्रेनों के नंबर भी बदले
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 1 जनवरी 2025 से अपनी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है. नई समय सारणी यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई है, जिससे वे और भी आराम से यात्रा कर सकेंगे.;
उत्तर मध्य रेलवे (एनसीआर) ने 1 जनवरी 2025 से अपनी कई महत्वपूर्ण ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया है. इनमें आगरा-बनारस वंदे भारत जैसी प्रमुख ट्रेनें भी शामिल हैं. ये बदलाव यात्रियों के सफर को और अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए किए गए हैं. अब 20175 बनारस-आगरा कैंट वंदे भारत ट्रेन प्रयागराज जंक्शन पर शाम 4:45 बजे पहुंचेगी, जो पहले 4:50 बजे आती थी. इसी तरह, 20176 आगरा-बनारस वंदे भारत ट्रेन सुबह 11:10 बजे पहुंचेगी, जबकि पहले इसका समय 11:25 बजे था. इस बदलाव के साथ कुल 19 ट्रेनों की समय सारिणी में बदलाव किया गया है.
नई ट्रेनों का परिचालन
उत्तर मध्य रेलवे की नई समय सारणी में 15 नई ट्रेनों को जोड़ा गया है, वहीं 14 ट्रेनों का विस्तार किया गया है. इसके अलावा, 95 पैसेंजर और 18 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनों के नंबर भी बदले गए हैं. इससे यात्रियों को यात्रा के दौरान बेहतर और सुगम अनुभव मिल सकेगा.
महाकुंभ के दौरान प्रयाग स्टेशन पर ट्रेनों का ठहराव
महाकुंभ के मद्देनजर, 10 जनवरी 2025 से प्रयाग स्टेशन पर 20 महत्वपूर्ण ट्रेनों का ठहराव होगा. यह व्यवस्था 28 फरवरी 2025 तक लागू रहेगी. इनमें गोरखपुर वंदे भारत और अन्य प्रमुख ट्रेनें शामिल हैं. इन ट्रेनों के लिए प्रयाग स्टेशन पर दो-दो मिनट का ठहराव निर्धारित किया गया है.
मुख्य ट्रेनें जिनका ठहराव होगा:
- 20416 काशी महाकाल सुपरफास्ट
- 20941 बांद्रा टर्मिनल-गाजीपुर सिटी
- 12382 पूर्वा एक्सप्रेस
- 12669 गंगा कावेरी एक्सप्रेस
- 22434 सुहेलदेव सुपरफास्ट
- 12165 गोरखपुर सुपरफास्ट
- 22183 साकेत एक्सप्रेस
- 12539 यशवंतपुर-लखनऊ एक्सप्रेस
- 11055 गोदान एक्सप्रेस
- 11059 छपरा एक्सप्रेस
- 18205 दुर्ग-नौतनवां
जीएम ने नई समय सारणी को रिलीज किया
उत्तर मध्य रेलवे के जनरल मैनेजर (जीएम) उपेंद्र चंद्र जोशी ने 1 जनवरी 2025 से लागू होने वाली नई समय सारणी की पुस्तिका को रिलीज किया. इस अवसर पर उन्होंने समयपालनता और संरक्षित परिचालन के महत्व पर जोर दिया और पूरे ऑपरेशनल टीम को बधाई दी. नई समय सारणी यात्रियों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए बनाई गई है, जिससे वे और भी आराम से यात्रा कर सकेंगे.