नोएडा फुटपाथ हादसा: लेम्बोर्गिनी चालक ने दो मजदूरों को टक्कर मारी, फिर पूछा - कोई मरा क्या?

नोएडा में एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर चल रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. घटना के बाद कार चालक ने मौके पर मौजूद लोगों से बेहद चौंकाने वाला सवाल किया- कोई मरा क्या? फिलहाल, दोनों घायल मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है.यह हादसा नोएडा के सेक्टर-96 में हुआ .;

( Image Source:  X )

Noida Lamborghini Road Accident : उत्तर प्रदेश के नोएडा में एक तेज रफ्तार लेम्बोर्गिनी कार ने फुटपाथ पर चल रहे दो मजदूरों को टक्कर मार दी. घटना के बाद, कार चालक ने मौके पर मौजूद लोगों से बेहद चौंकाने वाला सवाल किया. उसने पूछा- कोई मर गया है क्या?

हादसे के बाद दोनों घायल मजदूरों को तुरंत नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. यह हादसा नोएडा के सेक्टर-96 में हुआ.

गोलचक्कर के पास हुआ हादसा

पुलिस ने बताया कि यह हादसा गोलचक्कर के पास हुआ. मामले में एफआईआर दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है. मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया. वे अब खतरे से बाहर हैं. बताया जाता है कि कार दीपक नाम का  शख्स चला रहा था. वह ब्रोकर है. उसने कार को टेस्ट ड्राइव के लिए लिया था. इस घटना का वीडियो अब वायरल हो रहा है.

पेड़ से टकराई लेम्बोर्गिनी कार

बताया जाता है कि लेम्बोर्गिनी कार एक पेड़ से टकरा गई थी. इससे कार का अगला हिस्सा सड़क के विपरीत छोर पर आ गया. पुलिस ने चालक को हिरासत में ले लिया है. वहीं, कार को जब्त कर लिया गया है.

लेम्बोर्गिनी और स्पीड को लेकर सवाल

लेम्बोर्गिनी दुनिया की सबसे तेज और महंगी कारों में से एक है, जिसकी कीमत 4-5 करोड़ रुपये तक हो सकती है. ऐसी कारों की अत्यधिक गति सड़क पर अन्य लोगों के लिए खतरा बन सकती है. 

सोशल मीडिया पर गुस्सा

इस घटना का वीडियो और खबर वायरल होने के बाद, लोग सोशल मीडिया पर आरोपी के रवैये की कड़ी निंदा कर रहे हैं. कई लोग मांग कर रहे हैं कि आरोपी को कड़ी सजा दी जाए ताकि आगे से कोई ऐसी लापरवाही न करे. 

Similar News