मीट की दुकान पर हुई बहस ने ली शख्स की जान, चाकू से गोद उतार डाला मौत के घाट
नोएडा से एक दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक शख्स मीट लेने गया था लेकिन घर वापस नहीं लौटा. शख्स की किसी से बहस हो गई औऱ उस बहस ने उसकी जान ले ली. मामला सोरेखा नामक गांव का है, जहां मीट की दुकान पर दो कस्टमर के बीच विवाद हो गया. एक कस्टमर ने दूसरे पर चाकू से हमला किया, पीड़ित मदद के लिए भागा, तो आरपी में पीछा किया और तब तक मारा जब तक उसकी जान नहीं चली गई.;
नोएडा के सेक्टर-117 से एक खबर आ रही है. जहां पर सोरेखा नामक गांव में मीट की दुकान पर दो कस्टमर के बीच विवाद हो गया. एक कस्टमर ने दूसरे पर चाकू से हमला किया, पीड़ित मदद के लिए भागा, तो आरपी में पीछा किया और तब तक मारा जब तक उसकी जान नहीं चली गई. घटना के बाद आरोपी भाग गया. जानकारी मिलने पर मके पर पुलिस पहुंची और शव पोस्मार्टम के लिए भेजा, साथ ही आरोपी को पकड़ने के लिए टीम भेजी. पुलिस का कहना है कि वह जल्द से जल्द आरोपी को अरेस्ट कर लेंगे.
मूलरूप से मेरठ का रहना वाला शहजाद काफी सालों से सोरेखा गांव में पत्नी और अपने तीन बच्चों के साथ रह रहा था और वो वहां पर कार चलाता था. गुरुवार की दोपेहर में वह 2 बजे गांव में बीकानेर स्वीट्स के सामने मीट की दुकान पर गया था और फिर वहां पर उसकी दुकान पर खड़े दूसरे बंगाली कस्टमर से किसी बात को लेकर बहस हो गई, तो बंगाली कस्टमर ने दुकानदार से चाकू लेकर शहजाद के पेट पर वार कर दिया. शहजाद मौका देख पेट पकड़ भागा और लोगों से मदद मांग आगे तिराहे की पुलिया पर बैठ गया. लोगों के मुताबिक आरोपी शहदाज के पीछे गया था और फिर जाकर शहजाद को मार डासा. फिर वह वापस मीट की दुकान गया मीट लिया और अपने घर की ओर लौट गया.
पुलिस कर रही हैं जांच
मामले की जानकारी पुलिस को दी गई और पुलिस मौके पर पहुंची और शहजाद को अस्पताल पहुंचाया. अस्पताल में डाक्टर ने उसे मरा हुआ घोषित कर दिया. दिनदहाड़े हुई इस घटना पर डीसीपी रामबदन सिंह, एडीसीपी मनीष कुमार मिश्रा,एसीपी ट्विंकल जैन समेत दो थानों की पुलिस पहुंची.
लोगों से मांगी मदद, फिर तोड़ा दम
तिरोहे पुलिया पर दर्दनाक हालत में पड़ा शहजाद लोगों से अस्पताल से जाने के लिए कहता रहा, मदद मांगता रहा, लेकिन वहां खड़े लोग वीडियो बनाते रहे और शहजाद ने दम तोड़ दिया. डीसीपी का कहना है कि आरोपी को पकड़ने के लिए उन्होंने टीमें भेज दी हैं. जल्द ही आरोपी को हिरासत में लिया जाएगा और उसके बाद ही पता चलेगा कि किस बात को लेकर दोनों के बीच बहस हुई. शहजाद की पत्नी फ्लैटों में खाना बनाती थी. शहजाद के साले ने बताया कि जीजी की कुछ दिन पहले नौकरी चली गई थी.
वीडियो आया सामने
इस घटना का वीडियो पूरी तरह से तो नहीं लेकिन हां सीसीटीवी में थोड़ा बहुत कैद जरूर हुआ. मीट के सामने वाली दुकान पर सीसीटीवी कैमरा लगा था, जिसमें देखा जा सकता है कि जैसे ही शहजाद के पेट पर चाकू लगा वह भागा और उसके पीछे फिर आरोपी भी भागने लगा. पुलिस ने फुटेज को लेकर मामले की जांच शुरु कर दी है.
मीट विक्रेता भाग गया
घटना के बाद तुरंत मीट विक्रेता फरार हो गया. दुकान का मालिक गुलजार घटना के बाद दुकान बंद कर भाग गया. पुलिस दुकानदार की खोज कर रही है, क्योंकि वही बता सकता है कि आरोपी कौन है और आखिर क्यों दोनों के बीच झगड़ा हुआ.