New Year Eve: अब न्यू ईयर पर पीकर होंगे 'टल्ली', तो नोएडा पुलिस पहुंचाएगी घर
New Year Eve Celebration: आज की शाम के लिए हर कोई तैयारी में लगा हुआ है क्योंकि आज की शाम लोग नया साल मनाने वाले हैं. नए साल के बीच लोगों के उत्साह को नजर में रखते हुए नोएडा पुलिस ने कुछ सुरक्षा इंतजाम किए हैं. नोएडा पुलिस ने नशे में धुत लोगों के लिए कैब सेवा प्रदान की है. आइए जानते हैं इस खबर में नए सुरक्षा इंतजामों के बारे में.;
New Year Eve Celebration: हर किसी के चेहरे पर नए साल को सेलिब्रेट करने का उत्साह दिख रहा है. लोग इस बात से बेहद ही खुश है कि वे शाम को पार्टियां करेंगे. अक्सर लोग शाम को नए साल का स्वागत करने के लिए जरूर जाएंगे. ऐसे में नोएडा पुलिस ने लोगों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए बहुत से इंतजाम किए हैं.नोएडा पुलिस ने 31 दिसंबर को शराब पीने वालों की सुरक्षा और सुरक्षित परिवहन सुनिश्चित करने के लिए बड़े पैमाने पर इंतजाम करने की घोषणा की है.
इन इंतजामों में ड्रोन से निगरानी और स्पेशल कैब एवं ऑटो सेवाओं की व्यवस्था शामिल है. डीसीपी राम बदन सिंह ने बताया, "हमने बार और रेस्तरां संचालकों के सहयोग से शराब पीने वालों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए स्पेशल कैब और ऑटो सेवाएं शुरू की हैं. साथ ही ड्रोन निगरानी और हेल्पडेस्क भी लगाए गए हैं. नशे में धुत लोगों को घर पहुंचाने में मदद की जाएगी, और उन्हें गाड़ी चलाने नहीं दी जाएगी."
शहरभर में तगड़ी सुरक्षा
नोएडा पुलिस ने 3,000 कर्मियों को प्रमुख स्थानों पर तैनात किया है. 6,000 से अधिक सीसीटीवी कैमरे और ड्रोन शहर की गतिविधियों पर नजर रखेंगे. जीआईपी मॉल, गार्डन गैलेरिया, डीएलएफ मॉल, और सेक्टर 18 जैसे भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों में सुरक्षा रखी गई है. गार्डन गैलेरिया मॉल में हर मंजिल पर 300 पुलिसकर्मी तैनात होंगे, और 7,000 वाहनों के लिए पार्किंग सुविधा दी जाएगी.
महिला सुरक्षा पर जोर
महिला सुरक्षा हेल्पडेस्क और एंबुलेंस सेवाएं व्यस्त इलाकों में तैनात की गई हैं. शहर को बेहतर निगरानी के लिए 3 सुपर जोन, 10 जोन, 27 सेक्टर, और 119 सब-सेक्टर में बांटा गया है.
दिल्ली में भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम
दिल्ली पुलिस ने शराब पीकर गाड़ी चलाने पर रोक और प्रमुख इलाकों जैसे कॉनॉट प्लेस में ट्रैफिक कंट्रोल के लिए सख्त कदम उठाए हैं. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल की 10-11 कंपनियां तैनात की जाएंगी. 47 पिकेट, 40 मोटरसाइकिल गश्ती दल और 40 पैदल गश्ती दल सक्रिय रहेंगे. लगभग 15 विशेष गश्ती वाहन नए साल की पूर्व संध्या पर तैनात रहेंगे.
यह सुरक्षा उपाय लोगों के लिए नए साल का जश्न सुरक्षित और आनंददायक बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है.