3000 रुपये दिए थे उधार, वापस मांगे तो हुआ झगड़ा; जान लेकर लिया थप्पड़ मारने का बदला
नोएडा में 20 साल आशु नामक युवक की हत्या के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया है. कर्ज चुकाने को लेकर हुए झगड़े का बदला लेने के लिए आरोपियों ने आशु पर कई बार चाकू से वार किया. बीच-बचाव करने की कोशिश में आशु का दोस्त विशाल भी घायल हो गया. पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल हथियार बरामद कर लिए हैं और चौथे की तलाश कर रही है.;
उत्तर प्रदेश के नोएडा से एक खबर आ रही है जहां पर पैसो का विवाद और थप्पड़ का बदला किसी की जान ले गया. बदले के चलते युवकों ने एक युवक की जान ले ली. इस हादसे में एक और युवक जख्मी हो गया था, जिसका अस्पताल में इलाज चल रहा है. सभी युवक घटना के बाद से फरार है. अब पुलिस ने मामले में तीन आरेपियों को अरेस्ट कर लिया है.
पुलिस का कहना है कि 7 नवंबर को थाना सेक्टर-63 में शिकायत दर्ज कराई गई थी तीन आरोपी जिनका नाम पारूल,अमित पासवान और अकरम है ने 6 नवंबर की रात को आशु जो 21 साल का था के साथ लड़ाई-झगड़ा किया और फिर उस पर चाकू से हमला कर दिया. आशु को बचाने के लिए आए उसका दोस्त विशाल भी घायल हो गया है.
युवक की हुई मौत
इस हादसे में युवक आशु की मौत हो गई थी. पुलिस ने मामले की जांच शुरु कर दी थी और आरोपियों को ढुंढा जा रहा था. 8 नवंबर को पुलिस ने तीनों आरोपियों को इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस व लोकल इंटेलिजेंस की मदद से ढुंढ निकाला. साथ ही आरोपियों के पास से तीम चाकू भी बरामद किए गए हैं. पुलिस को एक और आरोपी की तलाश है.
आरोपी ने बताई वजह
पुलिस द्वारा पूछे जाने पर आरोपियों ने बताया कि उनके बीच पैसे का लेन देन था, जिसकी वजह से दिवाली के एक दिन पहले आशु से झगड़ा हुआ था, जिसमें आशु ने पारूल को एक थपप्ड़ मार दिया था. इसके बाद पारूल ने थप्पड़ का बदले लेने के लिए अपने साथियों के साथ, ज्ञानदीप पब्लिक स्कूल के पास चाकू से हमला कर दिया.
गाजीयाबाद का मामला
हाल में एक मामला सामने आया था, जिसमें एक पति ने अपनी ही पत्नी को पीटकर मार डाला. घटना बॉर्डर थाना क्षेत्र की राजीव गार्डन कॉलोनी की है. मामले में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर मंगलवार को पति को गिरफ्तार कर लिया. खबर थी कि पति ने अपनी पत्नी को वाइपर और डंडों से बेरहमी से पीटा. पिटाई के दौरान महिला के दांत भी टूट गए. सिर्फ इतना ही नहीं पति ने पत्नी को मरने के लिए छोड़ दिया और उसे अस्पताल ले जाने की जरूरत तक नहीं समझा.