बुर्का पहनी महिला का प्राइवेट पार्ट दबाकर भागने वाला आदिल गिरफ्तार, पुलिस मुठभेड़ में टांग में लगी गोली

मुरादाबाद में बुर्का पहनी महिला से अश्लील हरकत करने वाले आरोपी आदिल सैफी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. सीसीटीवी से पहचान होने के बाद मुठभेड़ में उसे टांग में गोली लगी. आरोपी अस्पताल में भर्ती है और वीडियो में माफी मांगता दिखा. उसके पास अवैध तमंचा और बिना नंबर की बाइक भी बरामद हुई. मामला सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुआ.;

( Image Source:  X/moradabadpolice )
Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

मुरादाबाद के नागफनी थाना क्षेत्र में बुर्का पहनी महिला के साथ छेड़खानी करने वाला आरोपी आदिल सैफी आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया. महिला की शिकायत पर जांच शुरू हुई तो सीसीटीवी फुटेज से उसकी पहचान हो गई. गिरफ्तारी के दौरान भागने की कोशिश कर रहा आदिल पुलिस मुठभेड़ में टांग में गोली लगने से घायल हो गया.

गिरफ्तारी के बाद घायल आदिल को अस्पताल में भर्ती कराया गया. सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में वह बेड पर लेटा हुआ दिखाई दे रहा है, जहां वह पुलिस के सामने हाथ जोड़कर और कान पकड़कर माफी मांगता दिख रहा है. पुलिस के मुताबिक आदिल नर्सिंग स्टाफ में काम करता है और घटना के समय ड्यूटी से लौट रहा था.

घर लौट रही थी महिला

घटना 3 अगस्त की बताई जा रही है. बुर्कानशीं महिला जब सामान लेकर घर लौट रही थी, तभी पीछे से आए आदिल ने उसके निजी अंगों को छूने की कोशिश की. महिला के चिल्लाने पर वह भाग निकला. यह शर्मनाक हरकत कोठी वाली गली में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई, जिसने पूरे मामले का खुलासा कर दिया.

सोशल मीडिया पर भड़के लोग

वीडियो वायरल होते ही सोशल मीडिया पर लोगों ने जमकर नाराजगी जाहिर की. ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर मुरादाबाद पुलिस को टैग करते हुए कार्रवाई की मांग की गई. मोहल्ले के लोगों ने भी इस घटना को लेकर गहरी चिंता जताई, जिसके बाद पुलिस पर त्वरित एक्शन लेने का दबाव बढ़ गया.

आरोपी के पास से बरामद हुए अवैध हथियार

आदिल की गिरफ्तारी के दौरान पुलिस को उसके पास से एक बिना नंबर प्लेट की बाइक, एक अवैध तमंचा और कारतूस भी मिला. इससे साफ है कि आरोपी न केवल छेड़खानी में लिप्त था बल्कि उसके पास हथियार भी थे, जिससे उसकी मंशा और खतरनाक साबित होती है.

पुलिस ने कहा- नहीं बख्शा जाएगा कोई भी

मुरादाबाद पुलिस ने इस घटना पर कड़ा रुख अपनाते हुए सोशल मीडिया पर आरोपी की गिरफ्तारी की जानकारी साझा की. साथ ही यह भी कहा कि महिला सुरक्षा में बाधा डालने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई जारी रहेगी. पुलिस का ये एक्शन न सिर्फ कानून के प्रति भरोसा बढ़ाता है बल्कि अपराधियों को चेतावनी भी देता है.

Similar News