छेड़छाड़ की तो...पहनाई थी जूतों की माला, 9 साल बाद हत्या कर लिया बदला
उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले युवक ने 9 साल के बाद एक पुराने मामले पर अब जाकर बदला लिया है. बताया गया कि आरोपी ने बदला लेने की आड़ में हत्या को अंजाम दिया. आरोपी ने पुलिस को बताया कि 9 साल पहले झूठे छेड़खानी के आरोप में उसे जूतों की माला पहनाई गई थी. इसका बदला अब उसने लिया.;
मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में रहने वाले एक व्यक्ति को नौ साल पहले जूतों की माला पहनाने वाले एक व्यक्ति की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. पुलिस का कहना है कि आरोपी मनवीर ने कहा कि घनश्याम सैनी ने उसपर उसकी भतीजी से छेड़छाड़ का झूठा आरोप लगाया. साथ ही उसे जूतों की माला भी पहनाई.
पूछताछ में उसने पुलिस को बताया कि घनश्याम ने अपने घर में समाज के लोगों की बैठक बुलाई और उसे दोषी ठहराया. उसने कहा कि सैनी ने उसे जूते-चप्लों से भी मारा और उसे अपमानित भी किया. हालांकि इसका बदला लेते उसने उसकी हत्या कर दी. जिसके आरोप में पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. मनवीर ने कहा कि इस घटना के बाद उसका घर से निकल पाना मुश्किल हो गया था. ऐसा इसलिए क्योंकी हर कोई उसका मजाक उड़ा रहा था.
शर्म के मारे छोड़ दिया गांव
मनवीर ने कहा कि इस घटना का उसपर इतना प्रभाव पड़ा कि उसे अपने गांव पकवारा को छोड़ना ही सही समझा और बाद में राजस्थान में जाकर ट्रक ड्राइवर बनकर अपना गुजारा करने लगा. आरोपी ने बताया कि मैं जब-जब अपने गांव घर वापस जाता था. मोहल्ले के लोग उसका मजाक उड़ाते थे. कोई भी रिश्तेदार उसके घर जब आते थे. उस दौरान घनश्याम सैनी मोहल्ले के सभी लोगों को उन्हें उसके खिलाफ झूठी बात बता देते थे.
उसने कहा कि इस कारण मेरी शादी भी नहीं हो रही थी. जिसके चलते मेरे दिमाग में घनश्याम के प्रति काफी गुस्सा था और दिमाग में केवल बदला लेने की ही सोच चलती थी. बताया गया कि मनवीर को बदला लेने का मौका भी मिला. जब 16 अक्टूबर को सैनी अपने खेत में अकेला था. उस दौरान उसने उसपर चाकू से हमला करते हुए उसे मौत के घाट उतार दिया.
ऐसे दिया हत्या को अंजाम
पुलिस को पूछचाथ के दौरान पूरी कहानी बताते हुए आरोपी मनवीर ने कहा कि सबसे पहले मैंने घनश्या के गले पर वार किया. इसके बाद लगातार उसके चेहरे पर हमला करता किया गया. उसने बताया कि उसके हाथ और कंधे पर तब तक वार करता रहा, जब तझूठे आरोप में फसाया, जूते की माला पहना कर की बेइजती, शख्स ने उतारा मौत के घाट
क घनश्याम मर नहीं गया. इस घटना के बाद उसे इतना गुस्सा था. जिसपर उसने कहा कि उसने कहा कि मैंने घनश्याम को चीखने तक का भी मौका नहीं दिया. उसने कहा कि इस घटना के बाद वह अपने दोस्त के घर गया जो नजदीक ही रहता था. जब उसे पता लगा कि पुलिस उसे ढूंढ रही है, तो उसने भागने की कोशिश की लेकिन उसकी यह कोशिश नाकाम रही. जिस दौरान वह राजस्थान भागने के लिए रवाना हो रहा था. उस समय पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.