अगर वैलेंटाइन डे पर पकड़े गए तो प्रेमिका से बंधवाएंगे ब्वॉयफ्रेंड को राखी, बजरंग दल का फरमान

आज वैलेंटाइन डे है. यानी कपल्स का दिन. इस पर यूपी के मुरादाबाद के बजरंग दल ने अपना फरमान सुना दिया है. संगठन के प्रदेश अध्यक्ष का कहना है कि भारत देश हिंदू संस्कृति के अनुसार चलेगा. वहीं, इस देश में वेस्टर्न कल्चर को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा.;

( Image Source:  META AI )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 13 Nov 2025 6:21 PM IST

अगर वैलेंटाइन डे पर पकड़े गए तो प्रेमिका से बंधवाएंगे ब्वॉयफ्रेंड को राखी, बजरंग दल का फरमानआज वैलेंटाइन डे है. ऐसे में मुरादाबाद में राष्ट्रीय बजरंग दल ने अपना फरमान जारी कर दिया है. इस दल ने कपल्स को वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट न करने की चेतावनी दी है. साथ ही, संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोहन सक्सेना ने कहा कि आज के दिन अगर कोई कपल होटल, रेस्टोरेंट, मॉल या पार्क में नजर आया, तो उसे अपनी गर्लफ्रेंड को राखी बांधनी पड़ेगी.

इतना ही नहीं रोहन सक्सेना ने कहा है कि इस काम के लिए बजरंग दल ने 12 टीम बनाई है, जो 14 फरवरी के दिन शहर में कपल को ढूंढेंगे. जहां दल की नजर कपल पर पड़ी, तुरंत उसी समय उनसे राखी बंधवाई जाएगी.

देश की संस्कृति को है बचाना

इसके आगे रोहन ने कहा कि इस देश में हिंदू संस्कृति का बोलबाला रहेगा. अब भारत में लव जिहाद और वेस्टर्न कल्चर को बिल्कुल भी बर्दाशत नहीं किया जाएगा. इसके अलावा, केवल मुरादाबाद शहर ही नहीं बल्कि मुरादाबाद जिले के छोटे-छोटे कस्बों में भी 20 टीमें लगाई गई हैं.

शहीदों की याद में मनाए

इस मौके पर राष्ट्रीय बजरंग दल पदाधिकारी ने कहा कि अगर यह दिन मनाना ही है, तो इस दिन पुलवामा हमले में शहीद हुए लोगों के लिए मनाया जाए. इतना ही नहीं, इस दिन माता-पिता की पूजा करनी चाहिए. वहीं, रोहन सक्सेना ने कहा है कि वैलेंटाइन डे मनाने वाले कपल्स को बजरंग दल के कार्यकर्ता सबक सिखाएंगे.

Similar News