'लोग जबरदस्ती टेंट में...', Viral Monalisa ने आखिर क्यों छोड़ा महाकुंभ? वीडियो में बताई पूरी सच्चाई
महाकुंभ मेले में इंदौर की एक माला वाली मोनालिसा भोंसले सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुई. सोशल मीडिया पर उनके बहुत से वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं. युवती के साथ सेल्फी लेने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंच रहे हैं. इस दौरान वह माला नहीं बेच पा रही है इससे परेशान होकर मोनालिसा के पिता ने उसे वापस इंदौर घर पर भेज दिया है.;
Mahakumbh Viral Monalisa: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेले में इंदौर की एक माला वाली मोनालिसा भोंसले सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. कुंभ मेले में पहुंच रहा है व्यक्ति युवती को देखने के लिए पहुंचे और यू्ट्यूबर्स और कंटेंट क्रिएटर्स मोनालिसा से बातचीत की. उसके इंटरव्यू के कई वीडियो ट्रेंड कर रहे हैं. लेकिन अब मोनालिसा भीड़ से परेशान होकर वापस अपने घर इंदौर चली गई है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मोनालिसा की भूरी आंखें और मनमोहक मुस्कान ने लाखों लोगों का दिल जीत लिया. एक कंटेंट क्रिएटर ने उसका एक वीडियो शेयर किया. लेकिन, कुछ ही दिनों बाद उसे अपना सामान बेचते समय कुछ लडकों के एक ग्रुप ने परेशान किया जिसके बाद वह महाकुंभ छोड़ने के लिए मजबूर हो गई.
भीड़ से परेशान हुई मोनालिसा
महाकुंभ मेले में मोनालिसा भीड़ से घिरी हुई दिखाई दी. वीडियो में लाल सलवार पहने महिला को सेल्फी लेने के लिए आ रही भीड़ से बचने की कोशिश करते हुए दिखाई दी. उसके परिवार का एक सदस्य बीच-बचाव करता है और मोना लिसा को सुरक्षित स्थान पर खींचता है, जबकि अन्य लोग उसे पुरुषों से बचाने की कोशिश करते हैं. वीडियो के आखिर में मोनालिसा दुपट्टे से अपना चेहरा ढकते हुए बैठ जाती है.
सेल्फी के लिए भारी भीड़
सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो शेयर किया गया जिसके कैप्शन में लिखा था, "कुंभ मेले में लोग अब सेल्फी के लिए उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं और उनके बिजनेस में बाधा डाल रहे हैं. निजता और मानसिक शांति!! महाकुंभ की वायरल सनसनी मोनालिसा उत्पीड़न के बाद घर लौटीं. बता दें कि इंटरनेट पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मोनालिसा जब अपना सामान बेच रही थी तो कुछ लोग उसे परेशान कर रहे थे.
मोनालिसा ने सुनाई आपबीती
मोनालिसा ने एक्स पर एक वीडियो में कहा, "मुझे अपने परिवार और अपनी सुरक्षा के लिए इंदौर वापस जाना है. अगर संभव हुआ तो मैं अगले महाकुंभ के लिए वापस आऊंगी." एक एक्स यूजर ने कमेंट में लिखा, "उसे एक सेल्फी के लिए 1000 रुपये चार्ज करने चाहिए. एक नोटिस लगाओ कि अगर कोई उसकी अनुमति के बिना उसकी तस्वीर का इस्तेमाल करता है तो वह केस करेगी." दूसरे ने लिखा, "सबसे बुरे लोग" बता दें कि एक कंटेंट क्रिएटर ने मोनालिसा को मेले में रुद्राक्ष की माला बेचते हुए देखा. उनकी आंखों ने उन्हें जल्द ही इंटरनेट सनसनी बना दिया. फेमस होने के बाद उनके बिजनेस पर असर देखने को मिला. क्योंकि लोग उनसे माला खरीदने के बजाय सेल्फी लेने के लिए उनके पास आते हैं.