100 किलो गौवंश का मांस मिलने पर बवाल, 28 लोगों पर मामला दर्ज; 10 पुलिसकर्मी सस्पेंड

यूपी के मिर्जापुर में प्रतिबंधित गोमांस मिलने का सामने आया है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 102 किलो प्रतिबंधित मांस, 15 बांका (चाकू), दो कुल्हाड़ी, दो फ्रीजर और एक डीप फ्रीजर और अन्य उपकरण बरामद किए हैं. वहीं 28 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.;

Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 2 Oct 2024 1:13 PM IST

Uttar Pradesh News: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले अजीब-गरीब मामला सामने आया है. पुलिस ने रामबाग इलाके में छापेमारी की. इस कार्रवाई में 102 किलो प्रतिबंधित संदिग्ध मांस बरामद हुआ. पुलिस ने 28 लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है. वहीं 12 लोगों को गिरफ्तार किया है.

प्रतिबंधित मांस मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया है. लापरवाही करने वाले 10 पुलिसकर्मियों को निलंबित किया गया है. जिसमें अस्पताल चौकी के प्रभारी भी शामिल हैं.

बीजेपी विधायक ने दी शिकायत

भारतीय जनता पार्टी के नगर विधायक रत्नाकर मिश्र ने वायर वीडियो के आधार पर शिकायत दर्ज कराई है. उन्होंने एसपी अभिनंदन से गोकशी मामले में शिकायत की. इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए छापेमारी की.

102 किलो मांस जब्त

मामले का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने मिर्जापुर जिले में दस से अधिक घरों में तलाशी अभियान शुरू किया. जिसमें 102 किलो प्रतिबंधित मांस, 15 बांका (चाकू), दो कुल्हाड़ी, दो फ्रीजर और एक डीप फ्रीजर और अन्य उपकरण मिले हैं. मांस की जांच के लिए सैंपल लैब में भेजा गया है. रिपोर्ट आने के बाद कार्रवाई की जाएगी.

28 लोगों पर केस दर्ज

गोकशी के मामले में पुलिस ने कासिम अली, आजाद अली, अब्दुल्ला कुरैशी, नियाज, हुसैन वारिस, शाहिद, सैफ अली, सहित 28 लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. इन सभी पर गौहत्या अधिनियम, पशु क्रूरता और 7 सीएलए एक्ट के तहत कार्रवाई की जाएगी. वहीं पुलिस ने 12 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल में डाल दिया है.

पहले आया था मांस काटने का वीडियो

इससे पहले मिर्जापुर में प्रतिबंधित मांस को काटने का एक वीडियो सामने आया था. इस खबरे से इलाके में हंगामा मच गया. वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर किया गया जो आग की तरह फैल गया. आरोपी ने मांस को फ्रीजर के अंदर रखा था.

रांची में सामने आई ऐसी घटना

हाल ही में झारखंड की राजधानी रांची में प्रतिबंधित मांस बरामद किया गया. रांची के एक धार्मिक स्थल सहित दो अन्य जगहों पर मांस के टुकड़े रोड पर गिरने मिले. घटना के बाद करीब ढाई घंटे तक सड़क पर स्थानीय लोगों ने हंगामा किया. इससे यातायात भी प्रभावित हुआ. बाद में नगर निगम टीम ने थड़पखना, चडरी सरनास्थल और मेन रोड काली मंदिर के पास सड़क से मांस को हटाया गया.

Similar News