भगदड़ में मरने वालों को 25-25 लाख देगी योगी सरकार, मामले की होगी मजिस्ट्रियल जांच; पढ़ें लेटेस्ट अपडेट

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर शाम 4 बजे तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 6 करोड़ तक पहुंच गई है. यदि इसमें पिछले 16 दिनों में स्नान कर चुके 20 करोड़ श्रद्धालुओं को जोड़ा जाए, तो कुल आंकड़ा 26 करोड़ तक पहुंच जाता है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On : 29 Jan 2025 8:54 PM IST

महाकुंभ में संगम तट पर हुई भगदड़ में कई लोग घायल हो गए हैं और 30 लोगों की मौत हो गई है. घायलों का इलाज कुंभ क्षेत्र के सेक्टर-2 में स्थित अस्पताल में चल रहा है. इस हादसे पर डीआईजी कुंभ और मेला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. डीआईजी ने बताया कि आज महाकुंभ प्रयागराज में भारी भीड़ के कारण दबाव बढ़ गया, जिसके चलते बैरिकेड्स टूट गए और इसके बाद भीड़ ने लोगों को कुचलना शुरू कर दिया. कुल 90 लोगों को अस्पताल ले जाया गया, जिनमें से 30 की मौत हो गई.

महाकुंभ भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम राज्य सरकार की ओर से हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक मृतक के परिवार को 25-25 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा कर रहे हैं. न्यायिक आयोग इस मामले की जांच करेगा. पूरे मामले की जांच कर समय सीमा के अंदर अपनी रिपोर्ट राज्य सरकार को सौंपेंगे, इस संबंध में मुख्य सचिव और डीजीपी खुद एक बार प्रयागराज आएंगे और जरूरत पड़ने पर उन सभी मुद्दों को देखेंगे.

प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले में मौनी अमावस्या के मौके पर बुधवार तड़के भगदड़ मच गई. संगम नोज पर अमृत स्नान के दौरान भारी भीड़ उमड़ने से स्थिति बेकाबू हो गई. प्रशासन की ओर से अब हालात काबू में होने का दावा किया गया है. एहतियातन, सुबह अखाड़ों के अमृत स्नान पर अस्थायी रोक लगा दी गई थी, लेकिन अब इसे फिर से शुरू कर दिया गया है. अखाड़े एक बार फिर मौनी अमावस्या के अवसर पर संगम में अमृत स्नान कर रहे हैं. अब तक 6 करोड़ लोग आस्‍था की डुबकी लगा चुके हैं.

मंत्री बोले- छोटी मोटी घटना...

इस बीच यूपी सरकार के एक मंत्री का विवादित और असंवेदनशील बयान सामने आया है. कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने भगदड़ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि जहां जगह हो वहीं श्रद्धालु स्नान करें. इतनी बड़ी भीड़ और बड़े प्रबंधन में इस तरह की छोटी-मोटी घटनाएं हो जाती हैं. बयान पर बढ़ती आलोचना के बाद मंत्री ने सफाई दी और इसे जुबान की चूक बताया. उन्होंने कहा कि उनका इरादा घटना को छोटा दिखाने का नहीं था, बल्कि यह एक बड़ी घटना है जिससे सभी लोग दुखी हैं.

6 करोड़ लोगों ने किया स्नान

महाकुंभ में मौनी अमावस्या के अवसर पर शाम 4 बजे तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 6 करोड़ तक पहुंच गई है. यदि इसमें पिछले 16 दिनों में स्नान कर चुके 20 करोड़ श्रद्धालुओं को जोड़ा जाए, तो कुल आंकड़ा 26 करोड़ तक पहुंच जाता है. भगदड़ के बावजूद मौनी अमावस्या पर इतनी बड़ी संख्या में स्नान ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं.

प्रशासन के निर्देशों का पालन करें: स्वामी चिदानंद

महाकुंभ में हुई भगदड़ पर परमार्थ निकेतन आश्रम के अध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती ने गहरी संवेदना व्यक्त की. उन्होंने कहा कि यह घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण थी. प्रशासन के आदेशों और दिशानिर्देशों का पालन किया जाना चाहिए था. बड़ी संख्या में लोग आ रहे हैं और पवित्र स्नान कर रहे हैं. मैं उन सभी के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं, जिन्होंने इस हादसे में अपनी जान गंवाई.

Similar News