'मेरी शादी करवाओ...' वोट के बदले पेट्रोल कर्मचारी की डिमांड सुनकर दंग रह गए विधायक जी

उत्तर प्रदेश से एक मजेदार किस्सा सामने आया है जिसमें एक पेट्रोल कर्मचारी एक विधायक से अपनी शादी की फरियाद कर रहा है. दरअसल ब्रजभूषण राजपूत जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले उनके पास पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी पहुंचा और कहने लगा कि वह शादी करना चाहता है. विधायक उसके लिए लड़की ढूंढ दें.;

Image Source X
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 16 Oct 2024 3:44 PM IST

जनता को नेताओं से बिजली,पानी की मांग करते तो हम सभी ने सुना होगा. लेकिन क्या किसी ने शादी करवाने की मांग के बारें में सुना है? कुछ ऐसा ही किस्सा सुनने को मिला है उत्तर प्रदेश से. जब महोबा जिले के चरखारी सीट से विधायक ब्रजभूषण राजपूत अपनी गाड़ी में पेट्रोल डलवाने पेट्रोल पंप पर पहुंचे. इतने में उनके पास एक पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी आया. जिसने उनसे अपनी शादी करवाने की मांग रख दी.

हिन्दुस्तान के मुताबिक ब्रजभूषण राजपूत जैसे ही गाड़ी से बाहर निकले उनके पास पेट्रोल पंप का एक कर्मचारी अपनी फ़रियाद लेकर पहुंचा. पहले विधायक को लगा की कर्मचारी कोई गंभीर समस्या लेकर उनके पास आया है. लेकिन कर्मचारी विधायक के पास अपनी शादी न होने का दर्द लेकर आया. उसने विधायक से कहा कि वह उनका वोटर है और उन्हें वोट दिया है. अब आप बस मेरी शादी करा दें.

बड़े अमीर आदमी हो

हालांकि विधायक की बात सुनकर दंग रह गए और वहां मौजूद लोगों के लिए यह फरियाद एक मजेदार किस्सा बन गया. इस दौरान विधायक ने कर्मचारी से उससे उसकी जॉब और परिवार के बारें में बात की. जिसमें पेट्रोल कर्मचारी ने बताया कि वह 6 हजार रुपये महीना कमाता है और उसके पास 13 बीघा जमीन है. ये सुनते ही विधायक ने कर्मचारी से कहा, 'अरे वाह तुम बड़े अमीर आदमी हो.'

लड़की की तलाश जरुर करेंगे

उसने यह भी बताया कि इससे पहले वह ब्रजभूषण राजपूत के खिलाफ चुनाव लड़ रहे गोस्वामी जी से भी अपनी शादी की फरियाद रख चुका है. सब कुछ जानने के बाद विधायक ने कर्मचारी को आश्वाशन दिया कि वह उसके लड़की की तलाश जरुर करेंगे और उसकी शादी कराने की पूरी कोशिश करेंगे. ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में विधायक कर्मचारी से हाथ मिलाते और उसे शादी कराने का आश्वासन देते नजर आ रहे हैं.

Similar News