पेटीकोट और ब्‍लाउज पहने होटल से भागती महिला का वीडियो वायरल, प्रेमी संग मना रही थी जन्मदिन, पति पहुंचा तो...

मेरठ में एक महिला अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ होटल में बर्थडे मना रही थी. जहां उसका पति भी पहुंचा गया. इसके बाद महिला पेटीकोट और ब्लाउज पहने होटल से भागने लगी. इस पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसे देख हर कोई हैरान है.;

( Image Source:  Instagram- @statemirrornews )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 11 July 2025 1:36 PM IST

मेरठ से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसे सुनकर हर कोई हैरान है. एक महिला अपने प्रेमी के साथ होटल के कमरे में जन्मदिन मना रही थी, और उसी होटल में उसका पति अपने बच्चों के साथ पहले से ही रुका हुआ था. जैसे ही पति को अपनी पत्नी की मौजूदगी का पता चला, उसने जो कदम उठाया, वो किसी फिल्मी सीन से कम नहीं था.

पति अचानक बच्चों के साथ होटल की लॉबी में पहुंचा और किसी तरह उसे यह भनक लग गई कि उसकी पत्नी इसी होटल में किसी और के साथ है. वह सीधे उस कमरे तक पहुंचा, जहां उसकी पत्नी अपने प्रेमी के साथ थी. दरवाजा खुलते ही पति ने दोनों को आपत्तिजनक हालत में देख लिया. गुस्से में उसने कमरे में घुसकर हंगामा मचा दिया. दोनों पक्षों में कहासुनी शुरू हो गई, और देखते ही देखते मामला पूरे होटल में चर्चा का विषय बन गया.

महिला भागती दिखी-वीडियो वायरल

इस दौरान किसी ने इस पूरी घटना का वीडियो बना लिया. वायरल वीडियो में महिला होटल से भागती हुई नजर आती है. उसकी हालत देखकर साफ था कि वह घबराई हुई थी. पति ने इस पूरे वाकये को शर्मनाक बताया और कहा कि उसकी पत्नी ने धोखा किया है.

दोनों पक्षों को थाने बुलाया गया

घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और माहौल शांत कराया. बाद में महिला उसका प्रेमी और पति तीनों को थाने बुलाया गया. वहां पुलिस ने सभी से पूछताछ की और मामला दर्ज किया. पति का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे धोखा दिया है, जबकि वह बच्चों के साथ होटल में ठहरने आया था.

रिश्ते में दरार, सोशल मीडिया पर बवाल

इस पूरे घटनाक्रम ने सोशल मीडिया पर बवाल मचा दिया है. लोग तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग पति की भावनाओं के साथ हैं, तो कुछ इसे एक निजी मामला मान रहे हैं. यह घटना एक बार फिर बताती है कि रिश्तों में विश्वास कितना अहम होता है और जब भरोसा टूटता है, तो उसका असर सिर्फ दो लोगों पर नहीं, पूरे परिवार पर पड़ता है.

Similar News