धमकाने का औजार बना नीला ड्रम! शराबी शख्‍स से परेशान हुई पत्‍नी, कहा - मान जाओ नहीं तो कर दूंगी सौरभ जैसा...

मेरठ के कांकेर खेड़ा में एक महिला ने अपने शराबी पति को टुकड़ों में काटकर ड्रम में बंद करने की धमकी दी. पति ने पुलिस से शिकायत की, लेकिन पत्नी पहले ही वहां पहुंच गई. पुलिस ने जांच के बाद मामला समझौते में बदल दिया. यह घटना घरेलू हिंसा और वैवाहिक कलह की गंभीरता को दर्शाती है.;

Edited By :  नवनीत कुमार
Updated On :

मेरठ के कांकेर खेड़ा क्षेत्र में घरेलू विवाद का एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने शराबी पति को जान से मारने की धमकी दी. पत्नी ने कहा कि अगर पति ने शराब छोड़ने की आदत नहीं बदली, तो वह उसे टुकड़ों में काटकर ड्रम में बंद कर देगी. इस धमकी से डरा-सहमा पति पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराने पहुंचा.

पीड़ित बबलू कुमार का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी पत्नी के हिंसक व्यवहार के बारे में बता रहा है. उसने कहा कि पत्नी ने उस पर ईंट फेंकी, जिससे उसके सिर पर गंभीर चोट आई. इसके अलावा, उसने आरोप लगाया कि जब वह पुलिस शिकायत दर्ज कराने पहुंचा, तो पत्नी पहले ही वहां मौजूद थी, जिससे उसकी शिकायत पर ध्यान नहीं दिया गया.

थाने में हुआ समझौता

घटना के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और बबलू की मेडिकल जांच कराई. एसएचओ विनय कुमार के अनुसार, पति ने कोई लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई और दोनों ने आपसी सहमति से समझौता कर लिया. हालांकि, यह घटना समाज में बढ़ते घरेलू हिंसा के मामलों की ओर इशारा करती है, जहां पति-पत्नी के रिश्ते में कड़वाहट हिंसक रूप ले रही है.

पांच साल पहले हुई थी शादी

बता दें, दंपति की शादी को पांच साल हो चुके हैं और उनके दो बच्चे भी हैं. आए दिन पति की शराब की लत के कारण घर में झगड़े होते थे. घटना वाली रात भी वह नशे की हालत में घर लौटा था, जिससे विवाद बढ़ गया. पत्नी ने पति पर घर के खर्चे की अनदेखी और शराब पर ज्यादा पैसे उड़ाने का आरोप लगाया. विवाद इतना बढ़ गया कि पत्नी ने पति को घायल कर दिया, जिससे मामला पुलिस तक पहुंचा.

Similar News