बोल्ट कटर से मां ने काटा बेटी का सिर, कसूर इतना... सोशल मीडिया पर किसी को दे बैठी थी दिल!

उत्तर प्रदेश के मेरठ में एक दिल दहला देने वाला ऑनर किलिंग मामला सामने आया है, जिसमें एक 17 वर्षीय लड़की 'आस्था' को उसके ही परिवार ने सोशल मीडिया पर प्रेम संबंधों की वजह से बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया.;

उत्तर प्रदेश के मेरठ ज़िले से एक ऐसा खौफनाक मामला सामने आया है, जिसने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है. यहां एक 17 साल की नाबालिग लड़की की महज़ इसलिए बेरहमी से हत्या कर दी गई क्योंकि वह एक लड़के से प्यार करने लगी थी. परिवार को उसकी मोहब्बत इतनी नागवार गुज़री कि खुद मां ने बेटी का गला घोंटा और फिर रिश्तेदारों के साथ मिलकर उसका सिर धड़ से अलग कर दिया.

प्यार में मौत, परिवार बना जल्लाद

इस वीभत्स घटना को अंजाम देने वालों में लड़की की 40 वर्षीय मां राकेश देवी, दो मौसेरे भाई मोनू (40), कमल सिंह (56), समर सिंह (54) और एक 14 साल का किशोर शामिल है. पुलिस के मुताबिक, इन सभी ने पहले लड़की को गला घोंटकर मार डाला और फिर बोल्ट कटर से उसका सिर धड़ से अलग कर दिया. एक और आरोपी गौरव फरार है जिसकी तलाश जारी है.

कत्ल के बाद शव के साथ क्रूरता

घटना 28 मई की बताई जा रही है जब दुराला क्षेत्र में नाबालिग आश्था की हत्या की गई। कत्ल के बाद पहचान मिटाने के इरादे से शरीर को कपड़े में लपेटकर बहादुरपुर नहर में फेंक दिया गया, जबकि कटा हुआ सिर गंगा नहर में फेंक दिया गया. पुलिस अब तक सिर बरामद नहीं कर पाई है.

पुलिस को घुमाने की कोशिश

हत्या के अगले ही दिन, 29 मई को, एक स्थानीय किसान को नहर में एक संदिग्ध शव दिखाई दिया. लड़की के कपड़ों से उसकी पहचान हुई. वहीं, पुलिस को गुमराह करने के लिए परिवार वालों ने दावा किया कि आश्था स्कूल गई थी और वापस नहीं लौटी. उन्होंने गुमशुदगी की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई थी.

पुलिस की जांच में खुली परतें

मेरठ के एसएसपी विपिन टाडा ने बताया कि जब पुलिस ने जांच आगे बढ़ाई तो सच्चाई सामने आई. परिवार का शक आश्था के एक सोशल मीडिया दोस्त को लेकर था, जिससे वह बीते आठ महीनों से बात कर रही थी. यह रिश्ता परिवार को मंज़ूर नहीं था, और इसी ‘इज़्ज़त के सवाल’ में लड़की की जान ले ली गई.

मुकदमा दर्ज, फॉरेंसिक जांच जारी

पुलिस ने इस जघन्य हत्याकांड में भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 103(1) (हत्या) और 238 (सबूत मिटाने) के तहत मामला दर्ज किया है। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से नमूने इकट्ठा कर लिए हैं और पूछताछ जारी है.

Similar News