पति की हत्या कर मुस्कान ने खूब उड़ाया रंग, ब्वॉयफ्रेंड साहिल संग होली का वीडियो वायरल
हाल ही में मुस्कान का अपने पति और बेटी के साथ डांस करने का एक वीडियो सामने आया था.अब एक नया वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें मुस्कान हत्या कर होली के दिन अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल संग होली खेलती हुई नजर आ रही है. इस वीडियो में दोनों खुश दिख रहे हैं.;
मुस्कान रस्तोगी ने अपने ब्वॉयफ्रेंड साहिल के साथ मिलकर अपने पति सौरभ राजपूत की हत्या की. सौरभ नेवी मर्चेंट था, जो लंदन से कुछ दिनों के लिए मेरठ आया हुआ था. दोनों बड़ी बेरहमी से मिलकर इस घटना को अंजाम दिया. हत्या करने के बाद उन्होंने लाश के टुकड़े किए. इसके बाद उन्हें एक प्लास्टिक के ड्रम में डालकर उसे सीमेंट से भर दिया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को पकड़ लिया है.
हाल ही में मुस्कान का अपने पति और बेटी के साथ डांस करने का एक वीडियो सामने आया, जिसमें तीनों काफी एन्जॉय कर रहे थे. अब मुस्कान और साहिल का एक नया वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें दोनों होली खेलते हुए नजर आ रहे हैं.
होली का वीडियो वायरल
यह क्लिप 20 सेंकड की है, जिसमें दोनों के चेहरे पर रंग लगा हुआ है और वह मुस्कुराते हुए दिख रहे हैं. इस बीच पुलिस ने हत्या के बाद शिमला में रहने के दौरान मुस्कान द्वारा रिकॉर्ड की गई एक ऑडियो क्लिप बरामद की है. मुस्कान ने अपने कैब ड्राइवर को एक व्हाट्सएप वॉयस नोट भेजा है, जिसमें उसने साहिल के बर्थडे के लिए केक लाने को कहा. इसके अलावा, उसने ड्राइवर से यह भी कहा कि वह उसे फोन न करे और केक तैयार होने पर उसे मैसेज कर बताएं.
2016 में रचाई थी शादी
साल 2016 में सौरभ और मुस्कान ने शादी की. यह लव मैरिज थी. जहां इस शादी से मुस्कान की एक बेटी भी है. वह तीन साल से मेरठ में रह रही थी. हाल ही में सौरभ अपनी बेटी का बर्थडे बनाने के लिए मेरठ आया था, जहां 4 मार्च से वह लापता था.
सौरभ की मां ने बताई सच्चाई
सौरभ की मां ने एएनआई से बात करते हुए बताया कि जब मजदूर ड्रम को उठा नहीं पाए थे, तो उन्होंने पूछा था कि यह इतना भारी क्यों हो रहा है? इस पर मुस्कान ने कहा कि इसमें कबाड़ का सामान है. जब अचानक से ड्रम का ढक्कन खुल गया और फिर बदबू आने लगी. उन्होंने तुरंत पुलिस को इस बारे में बताया.